स्पोर्ट्स डेस्क1 दिन पहले
- कॉपी लिंक

वर्ल्ड कप में 38वां मैच नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच सोमवार सुबह 6 बजे खेला जाएगा। मुकाबला सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट स्थित डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। नीदरलैंड के लिए इस मुकाबले में जीत बहुत जरूरी है। हालांकि,नीदरलैंड की जीत भी उनका सुपर-8 में स्पॉट पक्का नहीं करेगी।
नेपाल और श्रीलंका के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद, ग्रुप डी मेंसुपर-8 में एक स्थान बांग्लादेश या नीदरलैंड में से किसी एक को मिलेगा। अगर बांग्लादेश किंग्सटाउन में नेपाल को हरा देता है, तो वह सुपर 8 में पहुंच जाएगा। हालांकि, अगर बांग्लादेश हार जाता है और नीदरलैंड श्रीलंका को बड़े मार्जिन से हरा देता है, तो फैसला नेट रन रेट (एनआरआर) पर निर्भर करेगा। वर्तमान में, बांग्लादेश का एनआरआर 0.478 है, जबकि नीदरलैंड का -0.408 है।
श्रीलंका से कभी नहीं जीता नीदरलैंड
नीदरलैंड अब तक श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में नहीं जीत पाया है। दोनों टीमों के बीच कुल 3 मुकाबले हुए है। जिसमें से तीनो नीदरलैंड ही जीता है। दोनों हमेशा वर्ल्ड कप में ही भिड़ी हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2022 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां श्रीलंका 16 रन से जीता था।

नीदरलैंड बड़े रन बनाने पर फोकस करेगा
नीदरलैंड बैटिंग स्ट्रैटर्जी में बड़े हिट पर निर्भर रहने के बजाय रन बनाने पर फोकस करेगा। हालांकि, रनरेट पर नजर रखने के साथ, उन्हें बड़े शॉट खेलने पड़ सकते है। मैक्स ओ’डॉड और माइकल लेविट पर अच्छा ओपन करने की जिम्मेदारी होगी। पिछले एक साल में माइकल लेविट ने सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं।
इस बीच, डच गेंदबाज, अपने बेहतर प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगा। टीम के लिए पेसर विव किंग्मा कमाल कर सकते हैं। इस वर्ल्ड कप टीम के लिए साइमन एंगलब्रैक्ट ने 3 मैचों में 87 रन बनाए हैं। जबकि, लोगन वान बीक के नाम सबसे ज्यादा 3 मैचों में 5 विकेट है।

श्रीलंका को जीत का इंतजार
श्रीलंका ने अपने ग्रुप में खेले 3 मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं की। उसे 2 मुकाबलों में हार मिली। जबकि एक मैच बारिश में धुल गया। टीम को जीत का इंतजार होगा। टीम के बॉलिंग अटैक में वैरिएशनल है, जो कि बेहतर ही।
पिछले 12 महीनों में टीम के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। जबकि, कप्तान वानिंदु हसरंगा के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं।

वेदर रिपोर्ट- बारिश की 40 फीसदी संभावना
मुकाबला वेस्टइंडीज में शाम को खेला जाएगा। शाम को तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा, हवाएं चलेंगी और गर्म मौसम रहेगा, बादल छाए रहेंगे और बारिश आने की 40 फीसदी संभावना है।
पिच रिपोर्ट
अब तक इस मैदान पर 36 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 21 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इस पिच पर रविवार को स्कॉटलैंड ने 180 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन स्कोर किए। पिच हाई स्कोरिंग है, जो बैटर्स को सपोर्ट करेगी।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगन वान बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन और विवियन किंग्मा।
श्रीलंका: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कमिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और नुवान थुषारा।

