Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
बिजनेस

वोडाफोन ग्रुप ने इंडस टावर्स में 18% हिस्सेदारी बेची: ₹15,037 करोड़ का फंड जुटाया, इससे कंपनी अपना कर्ज चुकाएगी

मुंबई32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वोडाफोन ग्रुप ने 310-341 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर इंडस टावर्स के 48.5 करोड़ शेयर्स बेचे हैं। - Dainik Bhaskar

वोडाफोन ग्रुप ने 310-341 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर इंडस टावर्स के 48.5 करोड़ शेयर्स बेचे हैं।

वोडाफोन ग्रुप ने मोबाइल टावर ऑपरेटर इंडस टावर्स में अपनी 18% हिस्सेदारी ब्‍लॉक डील के जरिए बेच दी है। इसे बेचकर ग्रुप ने 1.8 बिलियन डॉलर यानी 15,037 करोड़ रुपए फंड जुटाया। वोडाफोन ग्रुप ने बताया कि इस फंड का इस्तेमाल कंपनी बैंकों से लिए कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।

वोडाफोन ग्रुप ने कहा कि उसने 310-341 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर इंडस टावर्स के 48.5 करोड़ शेयर्स बेचे हैं। ग्राहकों के हिसाब से वोडाफोन-आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है।

वोडाफोन के पास इंडस टावर्स की 21.5% हिस्सेदारी थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोडाफोन के पास सेल से पहले इंडस टावर्स की 21.5% हिस्सेदारी थी, जो अब 3.5% रह गई है। कंपनी ने पहले अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने का प्लान बनाया था। हालांकि, निवेशकों की मजबूत डिमांड के कारण कंपनी ने सेल का साइज लगभग दोगुना कर दिया।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने बताया कि उसने इस ट्रांजेक्शन में इंडस टावर्स की लगभग 1% हिस्सेदारी खरीदी है। अब एयरटेल की इंडस टावर्स में हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 49% हो गई है।

वोडाफोन-आइडिया (VI) का शेयर आज 1.83% की गिरावट के साथ 16.61 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

वोडाफोन-आइडिया (VI) का शेयर आज 1.83% की गिरावट के साथ 16.61 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

VI के 5G रोलआउट और 4G कवरेज के प्लान्स
छह दिन पहले खबर आई थी कि वोडाफोन ग्रुप इंडस टावर्स में अपनी 2.3 बिलियन डॉलर यानी 19,213 करोड़ रुपए की पूरी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वोडाफोन आइडिया के 5G रोलआउट और 4G कवरेज के प्लान्स हैं। यही वजह है कि कंपनी एक बड़ा फंड जुटाने की कोशिश कर रही है।

VI के बोर्ड ने फंड जुटाने की दी थी मंजूरी
कुछ दिनों पहले टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। इसके तहत कंपनी ₹2,458 करोड़ जुटाने के लिए ₹14.80 प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 166 करोड़ नए शेयर इश्यू करेगी।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि वह नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1,520 करोड़ रुपए के 102.7 करोड़ शेयर अलॉट करेगी। वहीं, बाकी 938 करोड़ रुपए के 63.37 करोड़ शेयर एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अलॉट करेगी।

दो महीने पहले FPO के जरिए जुटाए 18,000 करोड़
दो महीने पहले अप्रैल 2024 में वोडाफोन आइडिया ने फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO के जरिए 18,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी ने अपने FPO के लिए प्राइस बैंड ₹10 से ₹11 के बीच तय किया था। निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 1298 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे।

VI को ₹14,000 करोड़ के लोन के लिए अप्रूवल मिला
वहीं कुछ दिनों पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई में लेंडर्स के एक कंसोर्टियम ने वोडाफोन आइडिया (VI) को 14,000 करोड़ रुपए के लोन के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दिया था। वोडाफोन आइडिया 5G सर्विस को लॉन्च करने सहित कई उपायों के माध्यम से अपने घाटे में चल रहे ऑपरेशंस को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।

मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि इस बात को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि, वोडाफोन ग्रुप Plc और बिड़ला ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर को पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और अन्य प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों सहित कई लेंडर्स से इनफॉर्मल कमिटमेंट्स मिले हैं।

VI को चौथी-तिमाही में ₹7,674 करोड़ का घाटा
वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में ₹7,674 करोड़ का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस ₹6,418 करोड़ रहा था। यानी चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 19.56% बढ़ा है।

VI ने 16 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए थे। VI के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 0.71% की बढ़ोतरी हुई। चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹10,606 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹10,531 करोड़ रहा था।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का घाटा 6.6% बढ़ा
VI का पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंसॉलिडेटेड घाटा 6.61% बढ़कर ₹31,238 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में घाटा ₹29,301 करोड़ रहा था।

वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू ₹42,651 करोड़ रहा
वहीं VI का वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर ₹42,651 करोड़ पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू ₹42,177 करोड़ रहा था। यानी रेवेन्यू में 1.12% की बढ़ोतरी हुई है।

4G सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.63 करोड़ रही
कंपनी ने कहा कि उसके 4G ग्राहकों की संख्या में लगातार 11वीं तिमाही में बढ़ोतरी हुई है। चौथी तिमाही के आखिरी में 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.63 करोड़ रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 12.26 करोड़ थी।

कंपनी का ओवरऑल सब्सक्राइब बेस 21.26 करोड़ रहा। चौथी तिमाही के लिए कुल डेटा ट्रैफिक में सालाना आधार पर 4.3% की ग्रोथ हुई है।

वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही है, जिसपर बैंकों का 2,10,000 करोड़ का कर्ज है। वोडाफोन आइडिया अपने कॉम्पिटिटर्स (Jio और भारती एयरटेल) के साथ कॉम्पिटिशन करने के लिए अपनी सर्विस और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना चाहती है। कंपनी अभी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे बड़े कॉम्पिटिटर्स से काफी पीछे है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.