स्पोर्ट्स डेस्क34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना सफर जीत के साथ खत्म किया है। 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने रविवार रात आयरलैंड को 3 विकेट से हराया। टीम ने 107 रन का मामूली टारगेट चेज करने में 7 विकेट गंवा दिए और 19वें ओवर में जीत हासिल की।
फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 34 बॉल पर नाबाद 32 रन की पारी खेली, जबकि शाहीन अफरीदी 5 बॉल पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई। अब्बस अफरीदी ने 17 रन का योगदान दिया। बैरी मकार्थी ने 3 विकेट झटके। कर्टिस कैंपर को 2 विकेट मिले।
इस मैच में कई मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिलें। शाहीन ने मैच के पहले ओवर में 2 विकेट लिया। जेराथ डेलेनी ने हारिस रउफ के पेअर पर बॉल मारी। टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बनें।
PAK Vs IRE मैच के मोमेंट्स और रिकार्ड्स…
1. शाहीन को पहले ही ओवर में 2 विकेट, बालबर्नी-टकर आउट

शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।
शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर की तीसरी बॉल पर एंड्रयू बालबर्नी और पांचवीं बॉल पर लॉर्कन टकर को पवेलियन भेजा। दोनों ओपनर खाता भी नहीं खोल सके। इसी के साथ शाहीन के इस साल 50 से ज्यादा विकेट हो चुके हैं। उन्होंने एंड्रयू बालबर्नी को ऑफ स्टंप पर फुलर बॉल डाली। बॉल लेट इन स्विंग हुई। बालबर्नी ने स्ट्रेट ड्राइव का प्रयास लेकिन गेंद मिस हुई और वे बोल्ड हो गए। वहीं शाहीन ने टकर को ऑफ स्टंप के करीब फुलर बॉल डाली, टकर ड्राइव करना चाहते थे लेकिन गेंद एंगल के साथ बाहर गई और गेंद बल्ले का महीन किनारा लेकर कीपर के हाथों में पहुंच गई।
2. हारिस रउफ के थाई पर बॉल लगी

हारिस रउफ ने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिए।
आयरलैंड की पारी के 9वें ओवर में जेराथ डेलेनी ने ऑफ स्टंप पर फुलर बॉल को पीछे हटके सीधा गेंदबाज की ओर मारा। हारिस कैच के लिए गए लेकिन गेंद हाथ से लगकर उनके थाई पर जा लगी। बाद में फिजियो मैदान पर आए।
3. शाहीन-उस्मान कैच के लिए आपस में टकराए

लॉग-ऑन पर शाहीन और उस्मान आपस में टकरा गए।
आयरलैंड की पारी के 14वें ओवर में इमाद ने लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर डाली। बैटिंग कर रहे मार्क अडायर ने डीप मिडविकेट के ऊपर से शॉट खेला। बॉल हवा में गई। कैच पकड़ने के प्रयास में शाहीन, उस्मान खान से टकराए। आखिर में शाहीन ने कैच पूरा किया। इमाद ने इस ओवर में दो विकेट लिया। उन्होंने ओवर की आखिरी बॉल पर बैरी मकार्थी को बोल्ड किया।
4. मकार्थी ने विकेट मेडन ओवर डाला

बैरी मकार्थी ने 10वें ओवर में 2 विकेट लेकर गेंम चेंज कर दिया।
10वें ओवर में पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाए। बैरी मकार्थी ने ओवर की पहली बॉल पर उस्मान और तीसरी बॉल पर शादाब को आउट किया। शादाब खाता भी नहीं खोल सके। उस्मान खान को मकार्थी ने 2 रन पर आउट किया। इसके बाद मकार्थी ने अपने अगले ओवर में तीसरा विकेट लेते हुए, मोहम्मद रिजवान को 17 रन पर आउट करके मैच को रोमांचित कर दिया।
5. शाहीन के छक्के से जीता पाकिस्तान

शाहीन ने 19वें ओवर में 2 छक्के लगाकर मैच जिताया।
पकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में डेलेन बॉल करने आए। शाहीन स्ट्राइक पर थे उन्होंने दूसरी बॉल पर सिक्स लगाकर पाकिस्तान का स्कोर 100 पार पहुंचाया। इसके बाद ओवर की पांचवीं बॉल पर स्लॉग स्वीप करते हुए छक्का लगाकर पकिस्तान को मैच जीता दिया। इस ओवर में आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग से उनका कैच भी छूटा।
अब जानिए रिकार्ड्स…
1. बतौर कप्तान टी-20 WC में सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम बतौर कप्तान टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। अब उनके 17 वर्ल्ड कप इनिंग में 549 रन हो गए है। इससे पहले एम एस धोनी के 29 इनिंग में 529 रन थे।

2. इस वर्ल्ड कप में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पाकिस्तानी टीम ने PNG और यूगांडा की बराबरी कर ली है। आज के मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड की पारी के शुरूआती 6 ओवर में 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इसमें शाहीन ने दोनों ओपनर्स को पहले ओवर में ही पवेलियन भेज दिया।


