नई दिल्ली. मेघना गुलजार बॉलीवुड की टॉप फिल्ममेकर्स की लिस्ट में शामिल हैं. विक्की कौशल को लेकर ‘सैम बहादुर’ बनाने के बाद मेघना गुलजार अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो गई हैं. वह ‘दायरा’ नाम की फिल्म बना रही हैं, जिसके लिए उन्होंने लीड स्टार कास्ट की कास्टिंग लगभग फाइनल कर दी है. जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में करीना कपूर और आयुष्मान खुराना नजर आएंगे.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मेघना गुलजार अपनी इस फिल्म के लिए करीना कपूर और आयुष्मान खुराना से बातचीत कर रही हैं. ये भी बताया जा रहा है कि दोनों स्टार्स ने फिल्म में काम करने के लिए अपनी हामी भर दी है और अगले कुछ दिनों के भीतर पेपरवर्क भी हो जाएगा. इस साल के आखिर तक मेघना गुलजार फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में अन्य कैरेक्टर्स के लिए भी कास्टिंग चल रही है. यह मूवी अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.
क्या है फिल्म की कहानी?
रिपोर्ट के अनुसार, मेघना गुलजार की फिल्म की कहानी साल 2019 में हैदराबाद रेप और मर्डर केस से प्रेरित होगी. नवंबर 2019 में हैदराबाद के पास शमशाबाद में 26 साल की वेटनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के आरोप में चार लोगों को पकड़ा था. बाद में क्राइम सीन के पास ले जाते समय हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गोली मार दी थी. साल 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताया था.
करीना कपूर-आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म
मालूम हो कि आयुष्मान खुराना और करीना कपूर साथ में पहली बार काम करने जा रहे हैं. वहीं, करीना और आयुष्मान के साथ भी मेघना गुलजार की पहली फिल्म होगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना एक्शन-कॉमेडी फिल्म में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. वहीं, साल 2024 में सफल फिल्म ‘क्रू’ देने के बाद करीना कपूर अब ‘सिंघम अगेन’ और ‘बकिंघम मर्डर्स’ में दिखेंगी. ‘सिंघम अगेन’ इस साल की मच अवेटेड फिल्म है, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी अहम किरदारों मे दिखेंगे.
Tags: Ayushmann Khurrana, Bollywood film, Entertainment news., Kareena kapoor
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 15:29 IST


