Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
टेक्नोलॉजी

सस्ते में ANC वाले इयरबड्स लाया boAt, फुल चार्ज पर 60 घंटे तक सुनाएंगे म्यूजिक

लोकप्रिय ऑडियो वियरेबल कंपनी Boat ने अपने नए TWS इयरबड्स Airdopes 131 Elite ANC को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये ईयरबड्स 32dB तक का Active Noise Cancellation (ANC) ऑफर करते हैं। साथ ही फुल चार्ज होने पर इनसे 60 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल जाता है और ये 13mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं।

Airdopes 131 Elite ANC इयरबड्स यूजर्स को 32dB तक का ANC ऑफर करते हैं, जो उन्हें बाहरी नॉइस से दूर रखता है और बेहतरीन म्यूजिक प्लेबैक के अलावा कॉलिंग के दौरान भी अच्छा अनुभव देने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि ANC ऑफ होने पर इन इयरबड्स के साथ 60 घंटे तक का प्लेबैक मिलेगा, वहीं ANC मोड में 54 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकेगा।

Mac के साथ AirPods और iPad के साथ Apple Pencil फ्री, ऐपल की सेल शुरू

boAt इयरबड्स के बाकी फीचर्स

नए इयरबड्स में कंपनी ने 13mm ड्राइवर्स दिए हैं, जिनके साथ पावरफुल और बैलेंस्ड ऑडियो सुनाई देता है। बिना इयरबड्स को हटाए आसपास की आवाजें सुनने के लिए इसमें खास Transparency Mode भी दिया गया है। साथ ही ASAP Charge टेक के साथ केवल 10 मिनट की चार्जिंग से 15 घंटे का प्लेबैक मिल जाता है। Beast Mode में लो-लेटेंसी गेमिंग और वीडियो देखने के लिए परफेक्ट है। ये इयरबड्स IPX4 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।

बोट ने Airdopes 131 Elite ANC में Touch Controls दिए हैं, जिससे फोन को हाथ लगाए बिमा, म्यूजिक प्लेबैक, कॉल्स और वॉइस असिस्टेंट को कंट्रोल किया जा सकता है। इन इयरबड्स में फास्ट पेयरिंग का सपोर्ट भी दिया गया है और यूजर्स चाहें तो एक बार में केवल एक ही इयरबड इस्तेमाल कर सकते हैं।

केवल 899 रुपये में दमदार गेमिंग इयरबड्स, ENC सपोर्ट और बेहतरीन बैटरी लाइफ

इतनी रखी गई इयरबड्स की कीमत

Boat Airdopes 131 Elite ANC की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है। ये इयरबड्स Active Black, Active Teal, Active White और Dawn Blue कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। ग्राहक इन्हें कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से भी ऑर्डर कर सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.