भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों का क्रेज ऑडियंस पर तेजी से बढ़ा है. ऐसी फिल्मों की कहानियों में एक से बढ़कर एक साइको क्रिमिनल दिखाते हैं. उनके मारने के तरीके और वजह लोगों को हैरान करते हैं. अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन स्टारर ‘शैतान’ भी कुछ इसी तरह की फिल्म थी.
Source link
साइको थ्रिलर में हीरो की छाती पर मूंग दलता रहा विलेन, फिर भी पकड़ने में रहा नाकामयाब, क्लाइमैक्स में उतारा मौत के घाट


