- Hindi News
- Sports
- Sumit Nagal Heilbronn Neckarcup Challenger 2024 Update | Tennis News
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुमित ने स्विट्जरलैंड के एलेक्जेंडर रित्सचर्ड को तीन सेटों में 6-1, 6(5)-7(7), 6-3 से हराया।
भारत के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सुमित नागल ने रविवार को जर्मनी में हेइलब्रॉन नेकरकप 2024 ATP चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया। मेंस सिंगल्स की वर्ल्ड रैंकिंग में 95वें स्थान पर मौजूद भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने दो घंटे और 22 मिनट तक चले फाइनल में दुनिया के 184वें नंबर के खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के एलेक्जेंडर रित्सचर्ड को तीन सेटों में 6-1, 6(5)-7(7), 6-3 से हराया।
यह नागल के करियर की छठी ATP चैलेंजर जीत है। इस साल की शुरुआत में घरेलू सरजमीं पर चेन्नई ओपन का खिताब जीतने के बाद साल की दूसरी खिताबी जीत है।

सुमित ने इसी साल फरवरी में चेन्नई ओपन में जीत हासिल की और ATP रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाई। चेन्नई ओपन भी चैलेंजर टूर का हिस्सा है।
ATP चैलेंजर टूर क्या है?
ATP चैलेंजर टूर जिसे 2008 के अंत तक एटीपी चैलेंजर सीरीज के रूप में जाना जाता था। इंटरनेशनल मेंस की प्रोफेशनल टेनिस टूर्नामेंटों की एक सीरीज है। चैलेंजर टूर प्रोग्राम ATP टूर के बाद दूसरा सबसे बड़ा टेनिस सीरीज है।
सुमित नागल का इस साल प्रदर्शन बेहतर रहा
सुमित नागल का इस साल प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में एलेक्जेंडर बुब्लिक को हराकर जीत के साथ शुरुआती की थी। इसके बाद, उन्होंने चेन्नई ओपन में जीत हासिल की और ATP रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाई। भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था जहां वह पहले दौर में ही बाहर हो गए थे।

