
वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को भारतीया शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 141.34 अंक उछलकर 77,478.93 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 51.00 अंकों की तेजी के साथ 23,567 अंक के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज के कारोबार में बैंकिंग, एग्रीकल्चर और मेटल स्टॉक्स में अच्छी तेजी रही।
आपको बता दें कि शेयर बाजार आज के शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाने के बाद अत्यधिक अस्थिर रुझानों के कारण जल्द ही सपाट कारोबार करने लगे। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट भी रही और दोनों इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गए। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहीं। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया कॉस्पी लाभ में वहीं जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट थी।

