लैंड स्कैम मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, शेखर कुशवाहा को ईडी ने किया गिरफ्तार. लैंड स्कैम मामले में आरोपी था शेखर कुशवाहा, इस मामले में 10 से अधिक हुए अरेस्ट.
रांची. ईडी ने लैंड स्कैम मामले में कार्रवाई करते हुए शेखर कुशवाहा को आखिकार गिरफ्तार कर लिया है. लंबे समय से शेखर कुशवाहा ईडी के समन पर बीमार होने का हवाला दे रहा था, लेकिन आज ईडी ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को शेखर कुशवाहा को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि शेखर लैंड स्कैम मामले का मुख्य आरोपी है और जेएमएम नेता अंतू तिर्की के सिंडीकेट का हिस्सा रहा है. ये सिंडीकेट बड़े ही शातिराना अंदाज में जमीन का नेचर बदल कर है उसे बेचा करता था.
बता दें कि लैंड स्कैम से जुड़े मामले में ईडी ने पिछले दिनों एक बड़ी रेड रांची में की थी. ये रेड जेएमएम नेता अंतू तिर्की, विपन सिंह, प्रियरंजन सहाय के साथ शेखर कुशवाहा के घर पर हुई थी. इस रेड के बाद अंतू तिर्की, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरशाद को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, शेखर कुशवाहा उस दिन पाने ठिकाने पर नहीं था और इस कारण उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी.
गौरतलब है कि ईडी ने उसे समन जरूर दिया था, लेकिन बीमारी और हाथ टूटने की बात कह वो ईडी की गिरफ्त में आने बच गया था. लेकिन, इसके खिलाफ ईडी के पास कई साक्ष्य थे जिस कारण आज उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बड़गाईं अंचल के कब्जे वाली जमीन के एक प्लॉट के फर्जी डीड बनाने का कार्य इस सिंडीकेट के माध्यम से ही हुआ था.
दरअसल, झारखंड जमीन घोटाले से जुड़े मामले में कोलकाता कनेक्शन को खंगालने में ईडी की टीम जुटी हुई थी और इसी फेहरिस्त में मो. सद्दाम से हुई पूछताछ में अंतू तिर्की समेत शेखर कुशवाहा, विपिन सिंह और प्रियरंजन सहाय का नाम सामने आया था. जिसके बाद ईडी ने इन जगहों पर छापेमारी की थी और इस मामले में कई अहम खुलासे भी किए थे.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 20:39 IST


