GMR Airports share: एयरपोर्ट कारोबार से जुड़ी कंपनी- GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में सुस्ती का माहौल है। हालांकि, इस शेयर को लेकर विदेशी ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। जेफरीज ने इस शेयर के लिए नया टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही शेयर पर अपनी खरीद रेटिंग बरकरार रखी है।
शेयर और टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 100 रुपये तय किया है, जो मौजूदा स्तरों से दस प्रतिशत की बढ़ोतरी का संकेत देता है। बता दें कि शेयर की कीमत बुधवार को 89.24 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गई थी। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 94.30 रुपये है। यह भाव फरवरी 2024 में था। जून 2023 में शेयर की कीमत 41.29 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
ब्रोकरेज ने क्या कहा
जेफरीज ने कहा कि दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट् में विस्तार से कंपनी को बढ़ते यात्री यातायात के साथ-साथ गैर-हवाई राजस्व में भी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड (जीएएल) में विलय हो गया। यह विलय चालू तिमाही के दौरान पूरा हो जाएगा। कंपनी का प्रबंधन एक एयरपोर्ट प्लेटफॉर्म रणनीति विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और इसकी संरचना में जटिलता को कम करने के लिए गैर-एयरो व्यवसाय को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है। जीएमआर एयरपोर्ट्स ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एक नया टैरिफ आवेदन भी दायर किया है, जिसे चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में लागू किया जा सकता है।
कंपनी के बारे में
GMR एयरपोर्ट्स हवाई अड्डों के विकास, संचालन और रखरखाव के साथ-साथ सुरक्षा समाधान प्रदान करने में शामिल है। उनके एयरपोर्ट्स के पोर्टफोलियो में तीन परिचालन संपत्तियां शामिल हैं। ये तीन संपत्तियां- भारत में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिलीपींस में मैक्टन-सेबू इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं।

