Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 1% से अधिक टूटकर 16.56 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अपने कर्ज को कम करने की कोशिश कर रही है। वह इंडस टावर्स में 2.3 बिलियन डॉलर की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। कई समूह संस्थाओं के जरिए कंपनी के पास मोबाइल टावर ऑपरेटर में 21.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हिस्सेदारी बिक्री का फाइनल साइज अभी तक तय नहीं किया गया है। यह 21.5 प्रतिशत से कम हो सकता है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस वोडाफोन आइडिया के लिए पॉजिटिव है। ब्रोकरेज ने 18 रुपये के टारगेट के साथ काउंटर पर अपनी ‘खरीद’ कॉल को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि हिस्सेदारी बिक्री की काफी संभावना है, फिर भी रकम उम्मीद के मुताबिक बड़ी नहीं होगी। इसके अलावा, इस कदम को वोडाफोन के लिए सकारात्मक माना जा रहा है। इसमें कहा गया है कि भारती द्वारा वोडाफोन से पूरी हिस्सेदारी खरीदने की संभावना नहीं है, 50% से अधिक हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए आंशिक खरीद संभव है।
48% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन ₹93 से ₹141 पर आया शेयर
शेयर मार्केट की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर रचा इतिहास
बता दें कि हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने अपने विक्रेताओं नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को आंशिक बकाया चुकाने के लिए 2,458 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की घोषणा की। वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के अनुवर्ती निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 35 प्रतिशत अधिक कीमत पर तरजीही शेयर आवंटन को मंजूरी दे दी है। यह छह महीने की ‘लॉक-इन’ अवधि के साथ आता है।
कंपनी के शेयर
वोडाफोन आइडिया के शेयर पिछले पांच दिन में 4.28% चढ़ा है। महीनेभर में इसमें 22% की तेजी देखी गई। सालभर में यह शेयर 120% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 7 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 18.42 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 7.18 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,12,814.70 करोड़ रुपये है।

