हेरिटेज फूड्स के शेयर इन दिनों धमाल मचाए हुए हैं। हेरिटेज फूड्स के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 727.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 12 दिन में ही लोगों का पैसा दोगुना कर दिया है। हेरिटेज फूड्स के शेयरों में 12 दिन में 100 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 23 मई 2024 को 354.50 रुपये पर बंद हुए थे। हेरिटेज फूड्स के शेयर 10 जून 2024 को 727 रुपये के पार पहुंच गए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 70 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। हेरिटेज फूड्स का आंध्र प्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे चंद्रबाबू नायडू से सीधा कनेक्शन है।
TDP की बड़ी जीत से हेरिटेज फूड्स को मिला तगड़ा बूस्ट
हेरिटेज ग्रुप की शुरुआत साल 1992 में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के चीफ नारा चंद्रबाबू नायडू ने की थी। अब आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू एक बार फिर चीफ मिनिस्टर बनने जा रहे हैं, इस पूरे डिवेलपमेंट से हेरिटेज फूड्स को तगड़ा बूस्ट मिला है। हेरिटेज फूड्स डेयरी, रिटेल और एग्रीकल्चर इन 3 बिजनेस में है। 29 मई के बाद से पिछले 8 ट्रेडिंग सेशन में हेरिटेज फूड्स के शेयरों में 95 पर्सेंट तक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 727.90 रुपये है। वहीं, हेरिटेज फूड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 207.20 रुपये है।
‘मालिक’ के शेयर बेचने की चर्चा से लुढ़का स्टॉक, निवेशक बेहाल, 4% गिरा भाव
1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा
चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी नारा और उनके बेटे नारा लोकेश की हेरिटेज फूड्स में क्रमशः 24.37 पर्सेंट और 10.82 पर्सेंट हिस्सेदारी है। यह डेटा मार्च 2024 तिमाही के आखिर तक का है। 23 मई 2024 को भुवनेश्वरी नारा और नारा लोकेश की कंपनी में हिस्सेदारी की वैल्यू 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। हेरिटेज फूड्स के शेयरों में आई हालिया तेजी के बाद उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू बढ़कर 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। इस साल अब तक हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods) के शेयरों में करीब 140 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में हेरिटेज फूड्स के शेयरों में 235 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
एक इस्तीफे के बाद लुढ़क गए सुजलॉन के शेयर, बाजार खुलते ही लगा बड़ा झटका