सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयर पिछले 20 साल में 13 पैसे से बढ़कर 500 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने इस अवधि में 384000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 667.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 391.55 रुपये है।
कंपनी के शेयरों में 384000% का तेज उछाल
बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयर 24 जून 2004 को 13 पैसे पर थे। सोल कंपनी के शेयर 14 जून 2024 को 499.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में पिछले 20 साल में 384435% की तूफानी तेजी आई है। अगर किसी व्यक्ति ने 24 जून 2004 को बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 38.45 करोड़ रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल नहीं किया है।
1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने जा रही है कंपनी, आज हुआ है ऐलान, भाव ₹50 से कम
10 साल में कंपनी के शेयरों में 3300% का उछाल
बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में पिछले 10 साल में 3300% से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 13 जून 2014 को 14.41 रुपये पर थे। सोलर कंपनी के शेयर 14 जून 2024 को 499.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 181 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 9 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।
₹7 के शेयर में तूफानी तेजी, 19000% चढ़ गया भाव, अब कंपनी देगी बड़ा मुनाफा
कंपनी ने दिए हैं 3 बोनस शेयर
बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। कंपनी ने अगस्त 2018 में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए। कंपनी ने सितंबर 2017 में शेयरों का बंटवारा भी किया है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा है।

