Medicamen Organics आईपीओ आज से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 21 जून यानी आज से 25 जून तक खुला रहेगा। Medicamen Organics आईपीओ के जरिए निवेशकों को 31 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी के आईपीओ का साइज 10.54 करोड़ रुपये का है। बता दें, दांव लगाने वाले निवेशकों को कंपनी की तरफ से 26 जून को अलॉटमेंट किया जाएगा।
Medicamen Organics का प्राइस बैंड
इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 32 रुपये से 34 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 4000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 1,36,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। HNI को कम से कम 2 लॉट पर एक साथ दांव लगाना होगा। यानी उन्हें 2,72,000 रुपये का निवेश करना होगा।
कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 20 जून को खुला था। यह आईपीओ तब 2.98 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों (बड़े निवेशकों) से जुटाने में सफल रहा था। एंकर निवेशकों के लिए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड 26 जुलाई 2024 को समाप्त हो रहा है।
ग्रे मार्केट में कंपनी का दबदबा
इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 50 रुपये के प्रीमियम पर है। जोकि प्राइस बैंड से भी अधिक है। निवेशकों के नजरिए से ग्रे मार्केट में आईपीओ की स्थिति शानदार है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी 84 रुपये पर डेब्यू कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को पहले दिन ही 147 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। यानी उनका पैसा पहले दिन ही दोगुना हो सकता है।
कंपनी के प्रमोटर बाल किशन गुप्ता हैं। उनके पास आईपीओ से पहले कंपनी का 81.21 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में 28 जून 2024 को होगी।
कंपनी का बहिखाता कितना मजबूत?
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवन्यू 10.13 प्रतिशत बढ़ा था। प्रॉफिट में (PAT) में 151 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। बीते वित्त वर्ष में कंपनी का लाभ 240.41 करोड़ रुपये का था।

