01

विराट कोहली ने नसीम शाह की शॉर्ट पिच जो ऑफ स्टंप से काफी दूर थी, उस पर बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए. यह गेंद इतनी खराब थी कि इसे कहीं भी मारा जा सकता था, लेकिन विराट ने इसे वहीं पॉइंट पर मारा, जहां एक गेंद पहले फील्डर लगाया गया था. हालांकि, ऐसा भी लगा कि गेंद पिच पर पड़ने के बाद धीरे आई, जिससे विराट का शॉट मिसटाइम हो गया. (AP)


