स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश का सामना ऐसी टीम से है, जिसे वो टी-20 इतिहास में अब तक हराने में नाकाम रही है। बांग्लादेश आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना करने उतरेगी। दोनों टीमों को अपने पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है।
अब मैच डिटेल्स…
टूर्नामेंट : टी-20 मेंस वर्ल्ड कप
मैच नंबर 21 : साउथ अफ्रीका Vs बांग्लादेश
तारीख : 10 जून
टाइम : टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM.
जगह : नसाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क
टी-20 में 8 बार भिड़ी हैं दोनों टीमें
टी-20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं। सभी साउथ अफ्रीका ने जीते हैं। वहीं दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 3 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें भी सभी मैच अफ्रीकन टीम ने जीते हैं।

मैच की अहमियत
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका का तीसरा मैच है। वहीं, बांग्लादेश का दूसरा। दोनों टीमों ने अपने शुरुआत मैच जीत लिए हैं। साउथ अफ्रीका ग्रुप-D में 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं बांग्लादेश श्रीलंका को हराने के बाद 1 जीत के बाद 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमों की कोशिश होगी आज का मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी दावेदारी मजबूत कर लें।
टॉस का रोल
मौजूदा टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को इस मैदान पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। पेसर्स को शुरुआत में मूवमेंट मिलेगा, वहीं बीच के ओवरों में स्पिनर उपयोगी साबित हो सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी।
टी-20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के टॉप प्लेयर्स…

साउथ अफ्रीका
- रीजा हेंड्रिक्स : पिछले 12 महीनों में रीजा हेंड्रिक्स ने साउथ अफ्रीका के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों में 292 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक शामिल है। हालांकि इस वर्ल्ड कप के 2 मैचों में महज 7 रन बना सके हैं।
- ओटनील बार्टमैन : पिछले 12 महीनों में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। बार्टमैन इस दौरान 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इस वर्ल्ड कप के 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।
बांग्लादेश
- तौहीद हृदोय : तौहीद पिछले 12 महीनों में टीम के टॉप स्कोरर है। 17 मैचों में उन्होंने 404 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। इस वर्ल्ड कप में भी वो टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले मैच में 40 रन की पारी खेली थी।
- मुस्तफिजुर रहमान : बांग्लादेश के अनुभवी बॉलर मुस्तफिजुर रहमान पिछले 12 महीनों में टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 23 विकेट झटके हैं। वहीं इस वर्ल्ड कप में भी वो टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
वेदर रिपोर्ट
मैच वाले दिन यानी 10 जून को न्यूयॉर्क का मौसम काफी अच्छा रहेगा। पूरे दिन थोड़ी धूप के साथ बादल रहेंगे। कुछ स्थानों पर बारिश की भी आशंका है, लेकिन महज 4% है। सोमवार को यहां का तापमान 24 से 15 ड्रिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसान, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और ओटनील बार्टमैन।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजिम हसन साकिब।

