ऑनर ने अपनी Honor 200 सीरीज को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी दो फोन- Honor 200 और Honor 200 Pro ऑफर कर रही है। इन दोनों फोन की भारत में भी जल्द एंट्री होगी। इंडिया लॉन्च से पहले कंपनी ने इस सीरीज के ग्लोबल लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। ऑनर के ये फोन ग्लोबल मार्केट में 12 जून को लॉन्च होंगे। ये फोन पेरिस में लॉन्च होने वाले हैं। टिपस्टर सुधांशु अंभोर के अनुसार दोनों डिवाइस 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे।
लीक के अनुसार ऑनर 200 की कीमत 600 से 650 यूरो के बीच होगी। वहीं, इसका प्रो वेरिएंट 750 से 800 यूरो के बीच के प्राइस टैग के साथ आएगा। खास बात है कि कंपनी ऑनर पोर्ट्रेट बॉक्स के साथ कुछ यूरोरियन देशों में 99 यूरो (करीब 9 हजार रुपये) के TWS इयरबड्स फ्री देगी। फोन के फीचर्स के बारे में कहा जा रहा है कि ये चाइनीज वेरिएंट वाले ही होंगे। फोन्स के चाइनीज वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 100 वॉट की चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ऑनर 200 और 200 प्रो में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ क्वॉड कर्व्ड OLED डिस्प्ले दे रही है। दोनों फोन 4000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करते हैं। प्रोसेसर के तौर पर ऑनर 200 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 और 200 प्रो में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए ऑनर 200 के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, प्रो वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ एक 3D डेप्थ सेंसर दिया गया है।
32MP के सेल्फी कैमरा वाले मोटो और सैमसंग फोन हुए सस्ते, खरीदने के लिए मची लूट
रियर कैमरा सेटअप की बात करें, तो कंपनी ऑनर 200 में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (Sony IMX906) ऑफर कर रही है। प्रो वेरिएंट में OIS सपोर्ट के साथ Omnivision OV50H मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का 2.5x ऑप्टिकल जूम वाला OIS टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। ऑनर के ये नए हैंडसेट 5200mAh की बैटरी से लैस हैं। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस ये डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करते हैं।

