सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने प्राइवेट कंपनियों जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए कई प्लान्स पेश किये हुए हैं। ऐसे में अगर आप कम पैसों में 28 दिन तक अनलिमिटेड डे और कॉल्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो बीएसएनएल के इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। यहां हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह 108 रुपये का प्लान है। बीएसएनएल का 108 रुपये का प्लान पूरे भारत में बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में:
BSNL 108 रुपये प्लान की डिटेल्स
बीएसएनएल का 108 रुपये का प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। यह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 1GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में कोई एसएमएस लाभ नहीं है। एसएमएस भेजने के लिए यूजर्स हमेशा टॉकटाइम के साथ रिचार्ज करना होगा। लोकल एसएमएस के लिए 80 पैसे प्रति एसएमएस और नेशनल एसएमएस के लिए शुल्क 1।20 रुपये प्रति एसएमएस है।
बीएसएनएल के अन्य 28-दिन वाले प्लान भी हैं। 107 रुपये का एक प्लान है। यह प्लान 35 दिनों की वैधता के साथ आता है और सभी टेलीकॉम सर्किलों में भी उपलब्ध है। यह 35 दिनों के लिए 3GB मुफ्त डेटा + 200 मिनट मुफ्त वॉयस कॉलिंग + बीएसएनएल ट्यून्स के साथ आता है।
Jio का 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स के पास अब आपको ऐसे प्रीपेड प्लान नहीं मिलेंगे। वोडाफोन आइडिया 99 रुपये का प्लान तो ऑफर करता है इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिन की है। वहीं जियो का 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 209 रुपये का है। इस प्लान में भी 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा मिलता है। प्लान में जियो टीवी, जिओ सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।

