- Hindi News
- Career
- NEET Scam 2024 Questions Raised On NEET UG Exam All India Rank 426 In Neet Result In 12th Board
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

NEET UG 2024 रिजल्ट वपिस लेने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है। याचिका में कहा गया है कि रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स देना NTA का मनमाना फैसला है। स्टूडेंट्स को 718 या 719 मार्क्स देने का कोई मैथमेटिकल आधार नहीं है।
दसअसल, 4 जून को NEET रिजल्ट जारी होने के बाद से ही इसपर सवाल खड़े हो गए थे। NTA ने 6 जून को प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया था कि कई स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स भी दिए गए हैं। इसके खिलाफ स्टूडेंट्स कोर्ट पहुंच गए हैं।
स्टूडेंट्स की लगातार शिकायतों के चलते NTA ने 1500 स्टूडेंट्स के रिजल्ट को री-चेक करने की भी बात कही है। हालांकि, अभी भी देशभर से स्टूडेंट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नई शिकायतें कर रहे हैं।
12वीं बोर्ड एग्जाम में फेल, NEET में 705 मार्क्स
एक यूजर प्रतीक आर्यन ने अपने ट्वीट में एक स्टूडेंट अंजली पटेल की बोर्ड मार्कशीट और NEET स्कोरकार्ड शेयर किए हैं। बोर्ड मार्कशीट में अंजली फिजिक्स और केमिस्ट्री में फेल हैं जबकि NEET रिजल्ट में उन्हें 720 में से 705 मार्क्स मिले हैं।
इससे ये सवाल उठता है कि अगर किसी के बोर्ड एग्जाम में नंबर कम हैं, तो वो कैंडिडेट NEET UG जैसे ऑल इंडिया लेवल पर होने वाले एंट्रेंस एग्जाम में इतने मार्क्स कैसे ला सकता है, जहां कॉम्पिटिशन किसी बोर्ड या स्कूल से नहीं बल्कि 23 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स से है।

स्टूडेंट का कहना- मेरी आंसरशीट फाड़ी गई
X पर ही लखनऊ की आयुषी पटेल ने अपनी वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आयुषी ने बताया कि जब 4 जून को रिजल्ट आया, तब उनका रिजल्ट साइट पर जनरेट नहीं हुआ था। उनको लगा कि ये शायद सर्वर की कोई समस्या है, क्योंकि 23 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इसका रिजल्ट चेक कर रहे होंगे।
हालांकि, 24 घंटे के भीतर ही उन्हें NTA की तरफ से एक मेल आया। इस मेल में लिखा था – कैंडिडेट की OMR शीट डैमेज्ड है, इस वजह से आपका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
उन्होंने उसी शाम यानी 24 घंटे के भीतर ही उसी मेल पर रिप्लाई किया और एक फैक्स मेल भी भेजा कि उन्हें उनकी डैमेज्ड OMR शीट भेज दी जाए।

NTA ने उसी मेल पर OMR शीट भेजी जिसमें सारे आंसर साफ दिखाई दे रहे थे। ये OMR शीट पूरी तरह डैमेज्ड थी और इसका QR देखकर लग रहा है जैसे जानबूझकर डैमेज किया गया है।
आंसर-की मिलाने 617 नंबर, रिजल्ट में मिले 340
भोपाल मप्र से निषिता सोनी ने भी जबलपुर हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की है। निषिता के पिता ने दैनिक भास्कर को बताया कि निषिता ने जब 30 मई को आंसर की जारी होने के बाद आंसर्स मिलाए तो उसके हिसाब से उनके मार्क्स 617 थे। वहीं जब 4 जून को फाइनल स्कोरकार्ड आया तो उसमें मार्क्स आधे यानी 340 आए हैं।
ग्रेस मार्क्स नहीं मिलने के खिलाफ दायर की याचिका
8 जून को राजस्थान की तनुजा ने भी राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि उन्हें OMR शीट देर से दी गई थी और जल्दी वापस ले ली गई थी। इसके बावजूद उन्हें किसी भी तरह के ग्रेस मार्क्स नहीं दिए गए हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई गई एक पिटीशन के जवाब में दिल्ली हाईकोर्ट ने NTA से जवाब भी मांगा है कि एक सवाल के दो जवाब कैसे हो सकते हैं।
NTA ने दिए थे शिकायतकर्ताओं के जवाब
NEET रिजल्ट पर गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद NTA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिकायतकर्ताओं के सवालों के जवाब दिए थे।
