रांची में जमीन के कारोबार में पीएलएफआई की डायरेक्ट एंट्री.वॉकी-टॉकी और हथियार के साथ पहुंचे थे उग्रवादी, 5 गिरफ्तार.
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में जमीन कब्जे में अब पीएलएफआई जैसे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन की डायरेक्ट एंट्री हो चुकी है. इसका खुलासा रांची पुलिस की गई कार्रवाई में हुई है. पीएलएफआई के उग्रवादियों के द्वारा राजधानी के ग्रामीण इलाकों में इनदिनों जबरन जमीन पर कब्जा करने और जमीन व्यवसायियों से जुड़कर रंगदारी के खेल में पीएलएफआई के उग्रवादी शामिल हो गए हैं. इसी कड़ी में रांची के नगड़ी थाना की पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.
बताया जा रहा है कि ये उग्रवादी जमीन पर कब्जा करने के मकसद से नगड़ी थाना क्षेत्र में जमा हुए थे. इस बात की जानकारी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली थी. इसके बाद टीम गठित किया गया जिसके बाद छापेमारी कर पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. उग्रवादी जमीन के कब्जे वाले क्षेत्र से कुछ दूर पर मौजूद थे और वॉकी टॉकी भी लैस थे. जरूरत पड़ने पर उग्रवादियों को दूसरे पक्ष के द्वारा बुलाया जाना था, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गई और इसी फरहरिस्त में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 2 पिस्टल 4 जिंदा कारतूस 1 लाख 50 हजार एक थार गाड़ी के साथ वॉकी टॉकी सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पूछताछ के क्रम में इन अपराधों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है. पकड़े गए उग्रवादियों में एरिया कमांडर विजय बक्शी, नीरज अनमोल, रोहित,काली टोप्पो को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि अनमोल बड़ाईक के पास से पुलिस को एकजुट लाइसेंसी हथियार भी है. हालांकि, ये हथियार फिलहाल लापुंग थाने में चुनाव को लेकर जब्त है. पुलिस इस हथियार का लाइसेंस रद्द करने की भी अनुसंशा करेगी. बहरहाल, जमीन के खेल में उग्रवादियों एंट्री की बात पूर्व में आती रही है लेकिन इस बार उग्रवादी सीधे तौर पर जमीन के कब्जे को लेकर मौजूद रहे जो रांची पुलिस के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं.
Tags: Anti naxal operation, Big crime, Crime News, Naxal search operation, Naxalites news
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 12:18 IST


