पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे कामरान और भारतीय टीम के मौजूद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब में आप के लोकसभा सांसद हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल आमने सामने हैं। बीते दिन भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान मिली हार से तलमिलाए कामरान अकमल ने भारतीय टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर आपत्त
.
इस पर गुस्साए हरभजन सिंह ने कहा- लख दी लानत तेरे ते कामरान अकमल, अपना गंदा मुंह खोलने से पहले आपको सिखों का इतिहास जानना चाहिए। जब हमलावरों ने अपहरण किया तो हम सिखों ने अपनी मां-बहनों को बचाया, समय रात के 12 बजे थे। तुम्हें शर्म आनी चाहिए, किसी चीज के लिए आभारी रहो।

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह द्वारा शेयर किया गया कामरान का क्लिप।
कामरान ने 12 बजने को लेकर अर्शदीप पर की थी टिप्पणी
एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान पूर्व क्रिकेटर कामरान ने आपत्ति जनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि 12 बज चुके हैं। दरअसल सिख समुदाय को 12 बजे के कमेंट के जरिए नीचा दिखाने की कोशिश की जाती है। जबकि इस संदर्भ का काफी ऐतिहासिक कनेक्शन है।
कामरान अकमल ने वह ऐतिहासिक संदर्भ समझे बिना ओछी हरकत की। इसी बात को लेकर हरभजन सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने कामरान की क्लास लगा दी। हरभजन ने अपने एक्स अकाउंट पर कामरान को टैग कर उन पर जमकर भड़के। जिसके बाद कामरान को तुरंत माफी मांगनी पड़ी।

कामरान द्वारा मांगी गई माफी।
कामरान ने हरभजन और अर्शदीप सिंह से मांगी माफी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल को डांट पड़ने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हरभजन और अर्शदीप सिंह से माफी भी मांगी। कामरान ने कहा- मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर बहुत खेद व्यक्त करता हूं।
हरभजन सिंह और सिख समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफी चाहता हूं।

