नई दिल्ली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 में लोन के माध्यम से 3 बिलियन डॉलर (25,073 करोड़ रुपए) तक जुटाने को मंजूरी दे दी है। देश के सबसे बड़े लेंडर SBI ने 11 जून (मंगलवार) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।
SBI ने कहा कि बैंक पब्लिक ऑफर या सीनियर सिक्योर्ड नोट्स के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से एक या ज्यादा किस्तों में फंड जुटाएगा, जो अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य प्रमुख विदेशी करेंसी में होगा।
बैंक ने यह नहीं बताया कि फंड का यूज कहां किया जाएगा
हालांकि, मुंबई बेस्ड लेंडर ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि फंड का यूज कहां किया जाएगा। भारतीय बैंक लोन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने कैपिटल बेस को बढ़ा रहे हैं।
कई PSU लेंडर्स इस वित्त वर्ष में फंड जुटाने का प्लान बना रहे
केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत कई PSU लेंडर्स इस फाइनेंशियल ईयर में लोन के माध्यम से फंड जुटाने का प्लान बना रहे हैं। जनवरी में SBI ने ‘बेसल III-कंप्लेंट एडिशनल टियर-I परपेचुअल बॉन्ड’ बेचकर 5,000 करोड़ रुपए जुटाए थे।
बैंक ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए इक्विटी कैपिटल जुटाने के लिए भी तैयार
चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने पिछले महीने कहा था कि लेंडर ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए इक्विटी कैपिटल जुटाने के लिए भी तैयार है। मंगलवार को SBI का शेयर 0.44% की तेजी के साथ 835.50 रुपए पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 7.45 लाख करोड़ रुपए है।
SBI के शेयर ने अपने निवेशकों को एक साल में 44.39% रिटर्न दिया
SBI का शेयर बीते एक महीने में 3.30% और पिछले छह महीने में 36.02% बढ़ा है। वहीं कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को एक साल में 44.39% रिटर्न दिया है।

