JioCinema Plan gets Cheaper: जियो यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। रिलायंस जियो ने हाल ही में लॉन्च किये गए JioCinema के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान पर छूट दे रहा है। JioCinema की वेबसाइट के मुताबिक, नया लॉन्च हुआ 89 रुपये का फैमिली प्लान डिस्काउंट पर उपलब्ध है। यह छूट फैमिली प्लान को यूजर्स के लिए ज्यादा फ्रेंडली बनाती है।
JioCinema Family प्लान पर छूट
रिलायंस जियो JioCinema प्रीमियम फैमिली प्लान पर 13 रुपये की छूट दे रहा है। डिस्काउंट के बाद JioCinema का 89 रुपये वाला प्लान JioCinema ऐप और वेबसाइट पर 76 रुपये में उपलब्ध है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 29 रुपये के प्रीमियम मासिक प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
JioCinema Premium प्लान के फायदे
जियोसिनेमा प्रीमियम प्लान यूजर्स को मोबाइल ऐप्स पर ऑफ़लाइन देखने के ऑप्शन के साथ-साथ 4K क्वालिटी में प्लेटफ़ॉर्म पर एक साल के लिए बिना किसी ऐड के जियोसिनेमा देखने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियोसिनेमा प्रीमियम पर ग्राहक स्पेशल सीरीज, फिल्में, हॉलीवुड, बच्चों और किसी भी डिवाइस पर टीवी मनोरंजन, जिसमें एचबीओ, पैरामाउंट और अन्य प्रीमियम सामग्री शामिल है।
JioCinema फैमिली प्लान कैसे प्राप्त करें
डिस्काउंट ऑफर अब लाइव है और यूजर्स JioCinema वेबसाइट या ऐप के जरिए इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इसके लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो करें:
> JioCinema ऐप या वेबसाइट खोलें
> प्रीमियम सेक्शन पर जाएं या प्रीमियम आइकन पर टैप करें
> यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा
> अपने JioCinema क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें
> एक बार डाउन होने पर, फैमिली प्लान चुनें (आप यहां पहले से ही रियायती कीमत देखेंगे)
> अब प्लान के लिए पेमेंट करें।
ध्यान दें: अभी हमे डिस्काउंट ऑफर की उपलब्धता के बारे में पुष्टि नहीं हुई है।

