यस बैंक के शेयरों में तगड़ा उछाल आ सकता है। अगर कोई व्यक्ति 5 साल के लिए यस बैंक के शेयरों को अपने पास बनाए रखता है तो उसे जबरदस्त मुनाफा हो सकता है। यह बात टेक्निकल एनालिस्ट प्रकाश गाबा ने कही है। सीएनबीसी आवाज पर एक सवाल के जवाब में गाबा ने कहा कि यस बैंक (Yes Bank) के चार्ट के मुताबिक मौजूदा समय में बॉटम आउट प्रोसेस चल रहा है, लेकिन यह कब पूरा होगा यह स्पष्ट नहीं है।
ब्रेकआउट का इंतजार
यस बैंक के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 23.63 रुपये पर बंद हुए हैं। प्रकाश गाबा ने कहा है कि ब्रेकआउट के लिए यस बैंक के शेयरों को मंथली टाइमफ्रेम पर 30 रुपये के ऊपर बंद होना चाहिए। गाबा ने कहा, ‘जब भी ऐसा होगा, 30 रुपये के ऊपर का यह ब्रेकआउट यस बैंक के शेयरों को 100 रुपये पर ले जाएगा, लेकिन इसमें 5 साल लग सकते हैं।’ मार्च 2024 तिमाही में यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 2 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है और यह 2153 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
IndiGo के बिक गए 77 लाख शेयर, निवेशकों में हड़कंप, ताबड़तोड़ बेच रहे शेयर
1 साल में 44% चढ़ गए हैं बैंक के शेयर
यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में पिछले एक साल में 44 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। यस बैंक के शेयर 12 जून 2023 को 16.40 रुपये पर थे। प्राइवेट सेक्टर के बैंक के शेयर 11 जून 2024 को 23.63 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में यस बैंक के शेयरों में 11 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। यस बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 32.81 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 14.10 रुपये है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद यस बैंक के शेयरों पर सेल रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों के लिए 19 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
1 रुपये से ₹28 के पार पहुंचा अनिल अंबानी का यह शेयर, 2400% की तूफानी तेजी

