जम्मू, जम्मू कश्मीर में आतंकी एक बार फिर अपना सिर उठाते दिख रहे हैं. रियासी में आतंकी हमले के बाद सर्च ऑपरेशन अभी चल ही रहा था कि कठुआ इलाके में आतंकियों ने फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. भारी गोलाबारी की है. हालांकि, सुरक्षा बल मुस्तैद थे. उन्होंने आतंकियों को करारा जवाब दिया, और एक टेररिस्ट को मार गिराया. पूरे इलाके के घेराबंदी कर ली गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है. इलाके में तीन आतंकियोंं के देखे जाने की बात सामने आ रही है.
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 22:24 IST


