नई दिल्ली. एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला ने अपने एक या दो किरदारों से ही लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. एक्ट्रेस अब हर जगह छाई रहती हैं. फिल्मों में अपने किरदारों से तो उन्होंने दर्शकों को हैरान ही कर दिया था. कुशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में छाई रहती हैं. अब एक्ट्रेस के पति जोरावर सिंह अहलूवालिया तलाक के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
कुशा कपिला के तलाक की बात अचानक सामने आते ही हर कोई चौंक गया था. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये कपल अलग हो सकते हैं. तलाक के बाद अब कुशा और जोरावर दोनों अपनी जिंदगी जी रहे हैं. अब पहली बार एक्ट्रेस के पति जोरावर ने तलाक के बाद सामने आकर कुछ कहा है. उन्होंने कहा कि वह फिर से प्यार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
फिर से प्यार करने को हैं तैयार
एक्ट्रेस के पति जोरावर ने MensXp को दिए अपने इंटरव्यू में पहली बार तलाक के बाद अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने बताया, ‘एक रिश्ते से बाहर निकलकर ये फेज देखना मेर लिए बिल्कुल नया है. मेरा 11 साल का रिश्ता खत्म हुआ है. कुछ दिनों में मैं अपने नए घर में शिफ्ट होने वाला हूं. मैं अकेला ये सब नहीं झेल रहा हूं, इसमें मेरा परिवार भी मेरे साथ है.
मुस्किल सहकर बना बेहतर इंसान
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि वह मेरा रिश्ता टूटने के बाद मैंने काफी मुश्किलें झेली हैं. इन मुश्किलों को झेलकर ही मैं बेहतर इंसान बना हूं. अगर मुझे किसी से प्यार हुआ तो मुझे पता है उनके साथ किस तरह से रहना है.’ दोबारा प्यार में पड़ने से भी जोरावर को ऐतराज नहीं है. उनका कहना है कि वह फिर से डेटिंग एप पर आ चुके हैं. वो जिंदगी में दोबारा प्यार पाना चाहते हैं.
बता दें अब जोरावर सिंह अहलूवालिया भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन गए हैं. कुशा और जोरावर ने डेटिंग के बाद साल 2017 में शादी रचाई थी. ये शादी महज 6 साल ही टिक सकी और कपल अलग हो गए.
Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Shilpa shetty
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 13:32 IST


