![]()
विदिशा में बुधवार सुबह करीब 7 बजे यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में आग लग लई। मौके पर मौजूद 4 फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी हैं। भोपाल और बीना से केमिकल की आग बुझाने वाली फोम की फायर ब्रिगेड भी पहुंची है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री पूर्व विधायक और
.
यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में है। यहां बड़ी मात्रा में ड्रम्स में केमिकल रखा हुआ था, जिसके कारण से आज तेजी से फैल रही है। जेसीबी से बाउंड्रीवॉल को तोड़कर केमिकल से भरे ड्रमों को हटाया जा रहा है। विदिशा, बासोदा, सांची, रायसेन की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है। फैक्ट्री से उठने वाला धुआं 10 कलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा है। केमिकल के कारण धुआं जहरीला है, लोगों को इससे दूर रहने की हिदायत दी गई है।

