ऐप पर पढ़ें
राजस्थान पीईटी परीक्षा 9 जून को आयोजित की गई। अब उम्मीदवारों को नतीजों का इंतजार है। नतीजों से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी, कहा जा रहा है कि आंसर की जल्द जारी की जा सकती हैं। आंसर की जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट https://ptetraj2024 पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आसानी से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों को आंसर की इंतजार है। जबकि पिछले साल हुई परीक्षा में राज्यभर से करीब 5.21 लाख आवेदन हुए। रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों की कटऑफ भी जारी की जाएगी। पिछले साल की कटऑफ के बारे में बात करें तो राजस्थान पीटीईटी में पिछले साल सबसे अधिक सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 349 थी। सामान्य वर्ग में महिला उम्मीदवारों के लिए, कट ऑफ अंक 328 थी। आपको बता दें कि कटऑफ का निर्धारण परीक्षा के कठिनाई स्तर को देखते हुए और पिछले वर्ष के कट ऑफ मार्क्स, एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या और कुल सीटों को देखकर तय की जाती है।
राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ मार्क्स 2023,
वर्ग योग्यता अंक (पुरुष) योग्यता अंक (महिला)
सामान्य 349 328
अन्य पिछड़ा वर्ग 338 319
अनुसूचित जाति 314 299
अनुसूचित जनजाति 301 293
अति पिछड़े वर्गों 314 309
राज्य के विभिन्न कॉलेजों में यूजी और पीजी की परीक्षाएं अब तक पूरी नहीं होने के कारण आवेदकों की संख्या में कमी रही। बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए अब तक 2.57 लाख और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए 1.44 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।इस वर्ष पीटीईटी कराने का जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को दिया गया है।