9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और एक्टर आदिल हुसैन के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। महीने भर पहले दिए एक इंटरव्यू में आदिल ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ में काम करने पर अफसोस जताया था।
अब उन्होंने एक बार फिर से इस बारे में बात की है। इस बार आदिल ने वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए 100-200 करोड़ रुपए भी ऑफर होते, तब भी वो इसमें काम नहीं करते।

एक्टर आदिल हुसैन (बाएं) और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा।
चलिए शुरू से समझते हैं क्या है पूरा मामला…
महीने भर पहले एपी पॉडकास्ट चैनल को दिए एक इंटरव्यू में आदिल ने कहा था कि ‘कबीर सिंह’ इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसमें काम करने का उन्हें पछतावा है।
एक्टर ने कहा था कि उस वक्त वो किसी और काम में व्यस्त थे और उन्होंने फिल्म की पूरी कहानी जाने बिना फिल्म के लिए अपना सीन शूट कर दिया था। उन्हें लगा था कि फिल्म अच्छी होगी, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद जब वो थिएटर गए तो हैरान रह गए और ऐसी फिल्म में काम करने के लिए शर्मिंदा भी हुए।

शाहिद स्टारर ‘कबीर सिंह’ में आदिल ने प्रोफेसर का रोल प्ले किया था।
संदीप ने कहा था- आपको रिप्लेस कर दूंगा
आदिल के इस कमेंट का जवाब देते हुए संदीप ने आदिल के पॉडकास्ट की एक क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट किया था। डायरेक्टर ने लिखा था- ‘30 आर्ट फिल्मों में आपके ‘भरोसे’ ने भी आपको उतना फेम नहीं दिलाया, जितना एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में आपके ‘अफसोस’ ने दिलाया है।
मुझे तुम्हें कास्ट करने का अफसोस है, ये जानते हुए कि तुम्हारा लालच तुम्हारे जुनून से बड़ा है। अब मैं आपके चेहरे को AI की मदद से बदलकर आपको शर्मिंदगी से बचाऊंगा। अब ठीक से मुस्कुराएं।’

संदीप का वह ट्वीट जिसमें उन्होंने आदिल के कमेंट पर रिएक्ट किया था।
क्या वो एंग ली से ज्यादा फेमस हैं?
अब आदिल ने जूम को दिए इंटरव्यू में संदीप के इसी बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने कहा, ‘मैं इस पर क्या ही बोलूं? मुझे लगता है कि उनके इस कमेंट पर कई तरह के जवाब दिए जा सकते हैं पर अगर वो खुद को एंग ली (ताइवानी फिल्म डायरेक्टर) से ज्यादा फेमस समझते हैं तो मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो ऐसा सोचते हैं।
उन्होंने ऐसा जवाब गुस्से में सिर्फ इसलिए दिया क्योंकि वो मेरी बातों पर रिएक्ट करना चाहते थे। मैं उनके इस कमेंट को सीरियसली नहीं लेता।

आदिल ने इससे पहले एंग ली की फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ में काम किया था।
मुझे ‘कबीर सिंह’ के सटीक आंकड़े नहीं पता: आदिल
आदिल ने आगे कहा, ‘उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की शायद इसलिए वह ऐसा सोचते हैं पर मुझे ‘कबीर सिंह’ के सटीक आंकड़े नहीं पता। हां, ‘लाइफ ऑफ पाई’ ने जरूर एक बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की, इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह उससे मुकाबला कर सकते हैं। उन्हें यह कहने से पहले इस बारे में सोचना चाहिए था।’
आदिल ने इस इंटरव्यू में फिल्म ‘एनिमल’ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मैंने अब तक ‘एनिमल’ नहीं देखी है। ये मेरे टेस्ट की फिल्म नहीं है। अगर मुझे इसमें कोई रोल ऑफर किया जाता तब भी नहीं करता। फिर भले ही वो मुझे 100-200 करोड़ रूपए ही क्यों ना ऑफर करते।’

रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’, शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
दोनों ही फिल्मों ने की थी जबरदस्त कमाई
2019 में रिलीज हुई शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने 379 करोड़ रुपए कमाए थे। यह साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
वहीं 2023 में रिलीज हुई ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड 917 करोड़ रुपए कमाए थे। यह भी साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
‘कबीर सिंह’ के एक्टर को संदीप रेड्डी ने दी धमकी:बोले- तुम्हारा चेहरा AI से रिप्लेस कर दूंगा, एक्टर ने कहा- अपने बयान पर कायम रहूंगा

एक्टर आदिल हुसैन ने एक पॉडकास्ट में फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं थी कि वो किस तरह की फिल्म होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

