ऐप पर पढ़ें
झारखंड हाईकोर्ट ने सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में प्रवेश पत्र नहीं दिए जाने के मामले की मंगलवार को सुनवाई करते हुए जेएसएससी को याचिका दाखिल करने वाले 41 अभ्यर्थियों की चार सप्ताह में अलग से विशेष परीक्षा लेने का निर्देश दिया है। जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने मंगलवार को अमृता कुमार एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। अदालत ने जेपीएससी को भी छह सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा कि इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति इस मामले के अंतिम आदेश से प्रभावित होगी। सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार व अधिवक्ता अपराजिता भारद्वाज ने अदालत को बताया कि सरकार की ओर से सहायक आचार्य की नियुक्ति को लेकर जेएसएससी ने वर्ष 2023 में विज्ञापन जारी किया था। अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन दिया गया था। इस बीच सरकार ने वर्ष 2024 में नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर दिया।
प्रार्थियों को यह कहते हुए प्रवेश पत्र नहीं दिया गया कि ये सभी संशोधित नियमावली की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं। उसके अनुसार, इनकी शैक्षणिक योग्यता भी नहीं है। जबकि एक अन्य अभ्यर्थी, जो समान शैक्षणिक योग्यता रखता है, उसे प्रवेश पत्र दिया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा कोई भी संशोधन लागू होने की तिथि से मान्य होता है। जबकि, प्रार्थियों ने वर्ष 2023 में ही आवेदन दिया था।
बता दें कि सहायक आचार्य पद के लिए अब तक सिर्फ हिन्दी विषय की परीक्षा ली गई थी। अन्य विषयों की परीक्षाएं लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्थगित कर दी गई थी।
कहां कितने पद
पलामू 2403
गिरिडीह 2338
दुमका 1662
रांची 1435
प सिंहभूम 1372
देवघर 1352
चतरा 1282
सरायकेला 1161
पू सिंहभूम 1109
धनबाद 1105
गोड्डा 1061
गुमला 1039
हजारीबाग 984
बोकारो 968
गढ़वा 962
साहिबगंज 914
लातेहार 810
जामताड़ा 809
पाकुड़ 716
सिमडेगा 593
खूंटी 572
कोडरमा 528
रामगढ़ 419
लोहरदगा 399
पदों का ब्योरा
पारा शिक्षक के लिए पद
आरक्षित पद – 12,868
पहली से पांचवीं के लिए – 5469
छठी से आठवीं के लिए – 7399
गैर पारा शिक्षक के पद
आरक्षित पद – 13,133
पहली से पांचवीं के लिए- 5531
छठी से आठवीं के लिए – 7602
वेतनमान
– इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य- 25,500-81,100 रुपये
– स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य – 29,200 से 92,300 रुपये
– पहली से पांचवीं के सहायक आचार्य- 39,000 से 44,356 रुपये
– छठी से आठवीं के सहायक आचार्य- 45,092 से 50,270 रुपये
