Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
देश

NSG का हब बनेगा अयोध्या: राम मंदिर के पास होगा बेस पॉइंट, आतंकी हमले की आशंका और सुरक्षा को लेकर फैसला – Ayodhya News

राम मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए अयोध्या में NSG का हब बनाया जाएगा।

अयोध्या में UPSTF और ATS की यूनिट के बाद अब नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का हब बनेगा। NSG का यह देश में छठवां हब होगा। अभी चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद में NSG के रीजनल हब हैं।

.

अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और आतंकी हमलों की धमकी को देखते हुए यह फैसला लिया है। जल्द ही इस पर काम भी शुरू होगा। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि NSG का हब राम मंदिर के पास होगा। जमीन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसको लेकर दैनिक भास्कर ने SSP राजकरन अय्यर ने बात की। उनका कहना था कि अभी कोई लिखित सूचना नहीं मिली है।

अयोध्या NSG का छठवां हब होगा। अभी चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद में NSG के रीजनल हब हैं।

अयोध्या NSG का छठवां हब होगा। अभी चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद में NSG के रीजनल हब हैं।

रोज डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंच रहे राम मंदिर
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से हर दिन करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मंदिर पर आतंकी हमले को लेकर अक्सर धमकियां मिलती रहती हैं। ऐसे में मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए सरकार यह कदम उठाने जा रही है।

इन दिनों अयोध्या में भगवान रामलला का दर्शन करने रोज डेढ़ लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। (फाइल फोटो)

इन दिनों अयोध्या में भगवान रामलला का दर्शन करने रोज डेढ़ लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। (फाइल फोटो)

अभी SSF के हाथों में मंदिर की सुरक्षा
श्रीराम जन्मभूमि परिसर और मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी SSF के हाथों है। मंदिर की सुरक्षा में 200 जवान तैनात हैं। यूपी सरकार ने हाल ही में पीएसी और पुलिस के जवानों को मिलाकर SSF गठन किया है।

तस्वीर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय की है। अयोध्या में 4 बुलेट प्रूफ बख्तरबंद गाड़ियां में UP ATS के तकरीबन 100 कमांडो तैनात रहे।

तस्वीर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय की है। अयोध्या में 4 बुलेट प्रूफ बख्तरबंद गाड़ियां में UP ATS के तकरीबन 100 कमांडो तैनात रहे।

मंदिर को दो बार बम से उड़ाने की मिल चुकी धमकी
14 दिन पहले राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी। पहले एक आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई। फिर 112 पर कॉल आई। राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। साइबर एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम को तुरंत एक्टिव किया।

दहशत न फैले इसलिए पुलिस ने अंदरखाने जांच की। जांच में लोकेशन कुशीनगर की निकली। पुलिस ने धमकी देने वाले पटहेरवा थाना के बलुआ तकिया क्षेत्र के रहने वाले एक 16 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआती जांच में पता चला कि नाबालिग मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है।

9 महीने पहले बरेली के छात्र ने मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी 9 महीने पहले बरेली से दी गई। बरेली से लखनऊ कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर कॉल कर यह धमकी दी गई। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर बरेली के 8वीं के छात्र को हिरासत में लिया। उसकी उम्र 14 साल थी। जांच में सामने आया है कि छात्र ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें…

अयोध्या में NSG हब पर बोले अजय राय:सुरक्षा बहुत जरूरी हैं लेकिन बीजेपी वाले दिल तो नहीं जीत पाए

उत्तर प्रदेश की अयोध्या में एनएसजी हब बनाए जाने की चर्चाओं पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अजय राय ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा तो अच्छी बात है लेकिन बीजेपी वालों ने अयोध्या वासियों का दिल नहीं जीत पाए। अयोध्या में इवेंट और मार्केटिंग न करके वहां पर आने वाले दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.