ऐप पर पढ़ें
UP Police Constable Re Exam date : अब यूपी सरकार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि योगी सरकार इस साल दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर सकती है। इस तरह कुछ ही दिनों में भर्ती परीक्षा की तारीख जारी कर दी जाएगी। सबसे पहले परीक्षा कराने के लिए एजेंसी का निर्धारण किया जा रहा है। इसके बाद जल्द ही परीक्षा की तारीख जारी होने के बाद एडमिट कार्ड और केंद्रों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। इसलिए अब सभी की निगाहें यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड पर रहेंगी जो जल्द से जल्द परीक्षा की तारीख तय करेगा। दरअसल बोर्ड अभी परीक्षा की तारीख तय करेगा तब कहीं जाकर पीईटी, पीएसटी समेत पूरी प्रक्रिया 6 महीने में हो पाएगी, इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द जारी हो सकती है।
आपको बता दें कि भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने और उसके रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों की ओर से जताई गई आपत्तियों के कारण भर्ती प्रक्रिया में भी जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश की पालना करते हुए छह माह के भीतर यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम कराने की तैयारी है।
आपको बता दें कि इस साल 18 फरवरी और 19 फरवरी को यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 43 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। लेकिन पेपर लीक होने बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और छह महीने में यह परीक्षा दोबारा कराने का आदेश दिया था। अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तिथि का ब्रेसब्री से इंतजार है। इसके बाद सोशल मीडिया पर भर्ती परीक्षा को लेकर फर्जी तारीखें भी वायरल हो रही थी,जिनका बोर्ड ने खंडन कर दिया था। फर्जी नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्कुलेट हुआ था। जिसमें परीक्षा की तारीखें 29 व 30 जून बताई गई हैं।
