ऐप पर पढ़ें
TS TET Result 2024 : तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी ) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी schooledu.telangana.gov.in और tstet2024.aptonline.in/tstet पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। तेलंगाना टीईटी परीक्षा 20 मई से 3 जून तक आयोजित की गई थी। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 60 फीसदी तय किए गए हैं। बीसी कैटेगरी के लिए 50 फीसदी और एससी एसटी दिव्यांग कैटेगरी के लिए 40 फीसदी निर्धारित किए गए हैं। तेलंगाना टीईटी का सर्टिफिकेट लाइफटाइम मान्य रहेगा।
पेपर-1 परीक्षा के लिए कुल 85,996 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 57,725 उम्मीदवार पास हुए। पेपर-2 परीक्षा के लिए 1,50,491 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 51,443 उम्मीदवार पास हुए।
किस पेपर का कैसा रहा रिजल्ट
पेपर-1: 67.13 फीसदी पास
पेपर-2: 34.18 फीसदी पास
इस वर्ष टेट 2024 के लिए 2,86,381 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 85,996 अभ्यर्थी पेपर-1 परीक्षा में तथा 1,50,491 अभ्यर्थी पेपर-2 परीक्षा में उपस्थित हुए। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में फेल हुए हैं, वे आगामी टीईटी में फ्री में आवेदन कर सकेंगे।
TS TET Result 2024 : ऐसे चेक करें टीईटी रिजल्ट
– टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट tstet2024.aptonline.in पर जाएं।
– होम पेज पर उपलब्ध TET Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
– एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स डालनी होगी।
– परिणाम देखें और इसे डाउनलोड करें। प्रिंट आउट लेकर इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
