4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम लगातार सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पॉपुलर सिंगर मीका सिंह भी बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं हाल ही में शो के मेकर्स ने टेलीविजन इंडस्ट्री के कंट्रोवर्शियल कपल संजय गंगनानी और पूजा से भी संपर्क किया है। दोनों की शादीशुदा जिंदगी बीते कुछ समय से चर्चा में है।
हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस के मेकर्स ने मीका सिंह से संपर्क किया है। शो के मेकर्स इस सीजन में फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा लाना चाहते हैं। बीते साल मेकर्स पूजा भट्ट को लेकर आए थे। हालांकि अब तक ये कन्फर्म नहीं है कि मीका ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है या नहीं।

टीवी के कंट्रोवर्शियल कपल को भी किया गया अप्रोच
टीवी शो कुंडली भाग्य एक्टर संजय गंगनानी बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स थीं कि एक्ट्रेस पूनम प्रीत सिंह से उनके शादीशुदा रिश्ते ठीक नहीं हैं। इसी बीच उनकी सोशल मीडिया पोस्ट ने भी इन खबरों को बढ़ावा दिया था। हालांकि इंटरव्यू में पूछे जाने पर उन्होंने तलाक की खबरों को अफवाह बताया था। टेली टॉस की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने तलाक की खबरों के बीच कपल को शो के लिए अप्रोच किया है। बीते कई दिनों से कपल की मेकर्स से बातचीत जारी है।

ये भी बन सकते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट
पॉपुलर एक्ट्रेस अमीषा पटेल को भी शो का ऑफर मिला है। हालांकि उनकी फीस को लेकर बात अटकी हुई है। अमीषा के अलावा त्रिदेव और विश्वात्मा जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं सोनम उर्फ बख्तावर खान भी शो में हिस्सा लेंगी। सोनम आखिरी बार 1994 की फिल्म में नजर आई थीं, ऐसे में वो 30 साल बाद छोटे पर्दे से वापसी करने वाली हैं। इनके अलावा वड़ा पाव गर्ल, डॉली चायवाला, अरमान मलिक, टीवी एक्टर सना मकबूल, साई केतन राव भी शो में हिस्सा ले सकते हैं।
21 जून से शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 3
बिग बॉस ओटीटी 3 को 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। इस साल सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर शो होस्ट करने वाले हैं। जियो सिनेमा द्वारा लगातार शो के नए प्रोमो जारी किए जा रहे हैं। शो के मेकर्स 18 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शो के कंटेस्टेंट्स का नाम रिवील करेंगे।

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। उस सीजन में दिव्या अग्रवाल ने शो की ट्रॉफी जीती थी। दूसरा सीजन सलमान खान ने ही होस्ट किया था, जिसमें वाइल्ड कार्ड बनकर शो में शामिल हुए एल्विश यादव ने शो जीता था। बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार था, जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने शो जीता है।

