Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
देश

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कुवैत में आग से 40 भारतीयों की मौत; राहुल बोले- वायनाड छोड़ूं या रायबरेली, धर्मसंकट; भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Chandrababu Naidu Mohan Charan Majhi | IND Vs USA World Cup

25 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर कुवैत के मंगाफ शहर की रही, जहां एक इमारत में आग लग जाने से 40 भारतीयों की मौत हो गई। एक खबर टी-20 वर्ल्ड कप की रही, भारत ने अमेरिका को हराकर टूर्नामेंट के सुपर-8 में जगह बना ली है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी 50वीं G7 समिट में शामिल होने के लिए इटली रवाना होंगे। पदभार संभालने के बाद PM की यह पहली विदेश यात्रा है।
  2. पेमा खांडू दूसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
  3. स्वाति मालीवाल पिटाई केस में आरोपी केजरीवाल के PA बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत खत्म होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. कुवैत की बिल्डिंग में आग: 49 की मौत, इनमें 40 भारतीय, PM मोदी ने मीटिंग बुलाई

भारतीय राजदूत आदर्श स्वाइका ने अस्पताल पर पहुंचकर घायल भारतीयों से मुलाकात की।

भारतीय राजदूत आदर्श स्वाइका ने अस्पताल पर पहुंचकर घायल भारतीयों से मुलाकात की।

कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में आग लग गई। हादसे में 49 लोग मारे गए। इनमें 40 भारतीय मजदूर हैं। हादसे में 50 से ज्यादा भारतीय जख्मी भी हुए हैं। कुवैत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्डिंग में 195 से ज्यादा मजदूर रह रहे थे। गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ ने बताया कि इनमें से कई लोग अवैध रूप से रह रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर दिल्ली में रिव्यू मीटिंग बुलाई। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, NSA अजीत डोभाल और विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने हादसे में घायल लोगों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है।

विदेश राज्यमंत्री आज कुवैत जाएंगे: विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आज कुवैत जाएंगे। यहां पर हालात का जायजा लेंगे। शवों जल्द से जल्द भारत भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मरने वालों की उम्र 20 से 50 साल के बीच है। इनमें ज्यादातर केरल और तमिलनाडु के लोग हैं। कुवैत की कुल आबादी में 21% (10 लाख) भारतीय हैं। कुवैत के कुल वर्क फोर्स में भारतीयों की हिस्सेदारी 30% यानी 9 लाख है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. राहुल बोले- वायनाड छोड़ूं या रायबरेली, धर्मसंकट है, मोदी की तरह भगवान से गाइडेंस नहीं मिला

राहुल गांधी ने मलप्पुरम में जनसभा के दौरान एक बच्ची को गले लगाया।

राहुल गांधी ने मलप्पुरम में जनसभा के दौरान एक बच्ची को गले लगाया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के मलप्पुरम और वायनाड में जनसभाएं की। उन्होंने मलप्पुरम में कहा, ‘वायनाड सीट छोड़ूं या रायबरेली, यह मेरे लिए धर्मसंकट है। मोदी जी की तरह मुझे भगवान से गाइडेंस नहीं मिल रहा है। मैं साधारण मनुष्य हूं। मेरे लिए देश की गरीब जनता ही मेरी भगवान है। जनता से बात करूंगा और फैसला लूंगा।’

18 जून तक एक सीट से इस्तीफा देना होगा: राहुल ने यूपी की रायबरेली सीट से 3.90 लाख और केरल की वायनाड सीट से 3.64 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। संविधान के अनुच्छेद 101(2) के मुताबिक, कोई जनप्रतिनिधि दो सीटों से चुना जाता है तो उसे रिजल्ट आने के 14 दिन के भीतर एक सीट से इस्तीफा देना होता है। अगर ऐसा नहीं करता है तो तो उसकी दोनों सीटें खाली मानी जाएंगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. J&K में 60 घंटे में 3 आतंकी हमले: डोडा में 5 जवान घायल; कठुआ में हवलदार शहीद, 2 आतंकी ढेर

कठुआ ऑपरेशन के बाद आतंकियों से बरामद सामान दिखाते सुरक्षाबल के जवान।

कठुआ ऑपरेशन के बाद आतंकियों से बरामद सामान दिखाते सुरक्षाबल के जवान।

जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में 60 घंटे में एक के बाद एक लगातार तीन आतंकी घटनाएं हुईं। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए। तीनों घटनाओं में 5 जवानों समेत कुल 48 लोग घायल हुए हैं।

11 जून, रात 1-2 बजे: आतंकियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की। 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल हो गए।

11 जून, देर शाम 8 बजे: पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हीरानगर के सैदा सोहल गांव में दो आतंकियों ने घरों का दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा। इसके बाद फायरिंग कर दी। एक ग्रामीण घायल हुआ। DIG और SSP पहुंचे तो एक आतंकी ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। ग्रेनेड फेंकने के दौरान वह मारा गया। 12 जून को लगातार दूसरे दिन जारी मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया।

9 जून, शाम 6:15 बजे: मोदी सरकार के शपथ के दिन कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। इसमें ड्राइवर को गोली लगी। बस खाई में गिरी। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 41 घायल हो गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. ओडिशा में BJP की पहली सरकार, मोहन माझी CM बने, केवी सिंहदेव, प्रभाती परिदा डिप्टी CM

भुवनेश्वर के जनता मैदान में राज्यपाल रघुवर दास बाकी मंत्रियों को शपथ दिलाई।

भुवनेश्वर के जनता मैदान में राज्यपाल रघुवर दास बाकी मंत्रियों को शपथ दिलाई।

मोहन चरण माझी ने ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ दो डिप्टी CM कनक वर्धन सिंहदेव (67) और प्रभाती परिदा (57) ने भी शपथ ली। BJP ने पहली बार ओडिशा में सरकार बनाई है। माझी कैबिनेट में 13 मंत्री शामिल किए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में PM नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत 8 राज्यों के CM मौजूद थे।

ओडिशा को 24 साल बाद आदिवासी CM मिला: ओडिशा को 24 साल बाद आदिवासी CM मिला है। इससे पहले कांग्रेस के हेमानंद बिस्वाल राज्य के पहले आदिवासी CM थे। बिस्वाल 1989-1990 और 1999-2000 तक दो बार CM रहे। राज्य के दूसरे आदिवासी CM गिरिधर गमांग थे। हालांकि उनका कार्यकाल बहुत छोटा (फरवरी 1999 से दिसंबर 1999) रहा। बिस्वाल के बाद कांग्रेस कभी यहां सत्ता में नहीं रही।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के CM बने, जनसेना चीफ पवन कल्याण डिप्टी CM बने

शपथ ग्रहण समारोह के बाद चंद्रबाबू नायडू और प्रमुख पवन कल्याण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद चंद्रबाबू नायडू और प्रमुख पवन कल्याण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

तेलगु देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के 24वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वे चौथी बार राज्य के CM बने हैं। जनसेना चीफ और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी CM पद की शपथ ली। उन्होंने शपथ के बाद नायडू के पैर भी छुए। नई सरकार में CM और डिप्टी CM समेत 25 सदस्य होंगे। इसमें TDP के 20, जनसेना के 3 और भाजपा के एक मंत्री शामिल हैं। नायडू के बेटे और TDP महासचिव नारा लोकेश भी मंत्री बनाए गए हैं।

मंत्रिमंडल में किसकी कितनी हिस्सेदारी: मंत्रियों की लिस्ट में पिछड़ा वर्ग से 8, अनुसूचित जाति से 3 और अनुसूचित जनजाति से 1 शामिल है। नायडू ने कम्मा और कापू समुदाय से 4-4 मंत्रियों को शामिल किया है। रेड्डी समुदाय से 3 और वैश्य समुदाय से 1 को भी कैबिनेट में जगह मिली है। नायडू खुद कम्मा समुदाय से हैं। वहीं पवन कल्याण कापू समुदाय से आते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. टी-20 वर्ल्ड कप: भारत ने अमेरिका को हराया, 18.2 ओवर में चेज किया 111 रन का टारगेट

सौरभ नेत्रवल्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा। कोहली ने 12 जून को टी-20 इंटरनेशनल में 14 साल पूरे किए। उन्होंने 12 जून 2010 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था।

सौरभ नेत्रवल्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा। कोहली ने 12 जून को टी-20 इंटरनेशनल में 14 साल पूरे किए। उन्होंने 12 जून 2010 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था।

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में अमेरिका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंच गई है। इससे पहले टीम ने पाकिस्तान को 6 रन से और आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। अमेरिका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच यह पहला मुकाबला था।

मैच के हाईलाइट्स: अमेरिका की ओर से नीतीश कुमार ने 27 रन, स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। अक्षर को एक विकेट मिला। सूर्यकुमार यादव ने 49 बॉल पर नाबाद 50 रन बनाए, शिवम दुबे ने 31 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत 18 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए। विराट कोहली खाता नहीं खोल सके। अमेरिका के सौरभ नेत्रवल्कर ने 2 और अली खान ने एक विकेट लिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. इटली में खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी, PM मोदी उद्घाटन करने वाले थे

खालिस्तानी समर्थकों ने महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ने के बाद वहां पर विवादित स्लोगन भी लिख दिए।

खालिस्तानी समर्थकों ने महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ने के बाद वहां पर विवादित स्लोगन भी लिख दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली दौरे से ठीक पहले खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिंदिसी शहर में महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ दी। उन्होंने मूर्ति के नीचे खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का नाम भी लिख दिया। बाद में मूर्ति को साफ किया गया। भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने इस मामले की इटली सरकार के अधिकारियों से शिकायत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PM मोदी इस मूर्ति का अनावरण करने वाले थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. दिल्ली जल संकट: सुप्रीम कोर्ट की AAP सरकार को फटकार: कहा- टैंकर माफिया को लेकर अगर एक्शन नहीं लिया है तो हम पुलिस से कहेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: महाराष्ट्र में बारिश से भूस्खलन, 2 की मौत: 12 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, मानसून गुजरात पहुंचा; UP-बिहार में सीवियर हीटवेव की चेतावनी (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: NSG का हब बनेगा अयोध्या: राम मंदिर के पास होगा बेस पॉइंट, आतंकी हमले की आशंका और सुरक्षा को लेकर फैसला (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: मई में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.75% हुई: यह 12 महीने के निचले स्तर पर, जुलाई 2023 में 4.44% थी (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: मस्क पर महिला कर्मचारियों से सेक्शुअल रिलेशन बनाने का आरोप: दावा- बच्चे पैदा करने को कहा, मना करने पर स्पेस-X ने नहीं दी सैलरी (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: चीन से नतीजों के 8 दिन बाद मोदी को बधाई: PM कियांग बोले- मिलकर रिश्ते आगे बढ़ाने को तैयार, ताइवान की बधाई पर ऐतराज जताया था (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

सबसे छोटे ताश के पत्ते बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

लंदन के प्रोडक्ट डिजाइनर और इंजीनियर रॉब हॉलिफैक्स ने सबसे छोटे ताश के पत्ते बनाए हैं। ये पत्ते 5 मिमी लंबे और 3.6 मिमी चौड़े हैं। ये सामान्य ताश से 250 गुना छोटे हैं। रॉब अब दुनिया के सबसे बड़े ताश के पत्तों का भी रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड भारत के रामकुमार सारंगपानी के नाम है, जिन्होंने 2.87 मीटर लंबा कार्ड बनाया था।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.