नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. पिछले 15 दिनों से दिल्ली का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. बुधवार को अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसकी जानकारी दते हुए दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक्टिव होने के डेट के बारे में भी जानकारी दी. IMD ने बताया कि जून के अंत तक शहर में मानसून का आगमन होने की उम्मीद है.
IMD की मानें तो फिलहाल दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने कहा कि नजफगढ़ मौसम केंद्र ने शहर में सबसे अधिक 47.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. शहर की आधिकारिक संकेतक मानी जाने वाले सफदरजंग वेधशाला ने सामान्य औसत से 5 डिग्री अधिक 44.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया. मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली के अन्य मौसम केंद्रों जैसे नरेला में अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आया नगर में 45.9 डिग्री सेल्सियस, रिज में 46.4 डिग्री सेल्सियस और पालम में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली से लेकर बिहार-बंगाल तक लोग घरों में दुबके, भरी दोपहरी में कर्फ्यू जैसे हालात, IMD अपडेट
27 जून को एक्टिव होगा मानसून
राष्ट्रीय राजधानी भीषण गर्मी पड़ रही है. पिछले 15 दिन से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है. IMD ने कहा कि इस महीने के अंत 27 जून के आसपास शहर में मानसून आने की उम्मीद है. आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को सापेक्ष आर्द्रता 18 प्रतिशत से 58 प्रतिशत के बीच रही. विभाग ने गुरुवार को अधिकांश स्थानों पर तेज हवाएं चलने और आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 45 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ बेअसर
बता दें कि पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राजस्थान से लेकर उच्च पर्वतीय प्रदेशों के कई इलाकों के मौसम में बदलाव देखा गया. राजस्थान का बड़ा हिस्सा इससे प्रभावित हुआ था. इसके कारण तेज हवा के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई थी. राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चली थी. पश्चिम विक्षोभ का असर दिल्ली पर भी पड़ने की बात कही गई थी, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला.
(इनपुट: भाषा)
Tags: Delhi weather, IMD forecast, Monsoon news
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 23:11 IST


