- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Swati Maliwal Assault Case | Delhi Mumbai News
1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने सेशन कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद नियमित जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। बिभव की याचिका को तीस हजारी कोर्ट के जज गौरव गोयल ने खारिज कर दिया था। कोर्ट ने इस बात पर गौर किया था कि अगर बिभव को जमानत दी जाती है तो वे इस केस से जुड़े गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। मालीवाल ने आरोप लगाया था कि 13 मई को जब वे सीएम केजरीवाल के आवास पर गई थीं तब उनके साथ बिभव ने मारपीट की थी।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान और अरबाज खान के फायरिंग मामले में बयान दर्ज किए

14 फरवरी को सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान के आज बयान दर्ज किए। तिहाड़ में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर हमले की प्लानिंग की थी। इसके बाद बाइक सवार दो लोगों ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 5 गोलियां चलाई थीं।
इस मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर दोनों शूटर विकी गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के गिरफ्तार किया था। इसके बाद 26 अप्रैल को बंदूक सप्लाई करने के आरोप में अनुज कुमार थापन और सोनू चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था। 1 मई को जेल में अनुज थापन ने सुसाइड कर लिया था। पांचवे आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

