नई दिल्ली. फिल्ममेकर करण जौहर एक फिल्म की रिलीज के लिए कोर्ट के दरवाजे पर पहुंचे गए हैं. उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी लगाई है कि ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ नाम से बनी फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी लगाई है कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. मामले पर आज सुनवाऊ होनी है.
फिल्म ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ 14 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर डायरेक्टर करण जौहर ने नाराजगी जाहिर की है और कोर्ट का रुख किया है. करण ने अपनी अर्जी में लिखा कि फिल्म के नाम के जरिए उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है.
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर बॉम्बे हाई कोर्ट फिल्म ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ के खिलाफ अर्जी लेकर पहुंचे. अपनी अर्जी में उन्होंने कहा कि फिल्म उनके नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है.
करण जौहर ने DSK लीगल के जरिए से प्रोड्यूसर इंडिया प्राइड एडवाइजरी और संजय सिंह के साथ राइटर-डायरेक्टर बबलू सिंह के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया. मुकदमे में करण की तरफ से ये दावा किया गया कि उनका फिल्म और इसके निर्माताओं से कोई संबंध नहीं है, जो फिल्म के टाइटल में उनके नाम का अवैध रूप से उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म के टाइटल में सीधे तौर पर उनके नाम का इस्तेमाल किया गया हैं, जो व्यक्तित्व अधिकारों, पब्लिसिटी और प्राइवेसी के अधिकारों का उल्लंघन करता है.
करण ने ये भी दावा किया कि उनके ‘ब्रांड नाम’ का गलत तरीके से यूज करके, प्रोड्यूसर्स उनकी गुडविल और प्रतिष्ठा का फायदा उठा रहे हैं, जो सरासर गलत है. करण ने मुकदमे में कहा कि फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर पब्लिकली और सोशल मीडिया पर जारी किए जा चुके हैं. इन ट्रेलर और पोस्टर ने करण की इमेज को नुकसान पहुंचाया है. इसलिए 14 जून 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. करण की अर्जी को बेंच इसे मंजूरी दे दी है और अब आज गुरुवार (13 जून) को याचिका पर सुनवाई होगी.
Tags: Karan johar
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 07:04 IST


