नेटफ्लिक्स इंडिया ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो लॉन्च कर दिया है। इस बार शनिवार के एपिसोड में कपिल के शो में मस्ती और धमाल मचाने आ रहे हैं रैप इंडस्ट्री के तीन बड़े स्टार। प्रोमो में बादशाह, करण औजला और डिवाइन हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो पोस्ट किया है। शो के प्रोमो कपिल बादशाह से पूछते हैं कि ऐसी कौन सी सबसे अजीब जगह है जहां फैन ने आपसे सेल्फी मांगी हो?
नेटफ्लिक्स ने पोस्ट किया नया प्रोमो
नेटफ्लिक्स इंडिया ने प्रोमो को पोस्ट करते हुए कैप्शन डाला है- “काम 25 हो या 50 सब छोड़ दो, क्योंकि इस शनिवार, रैप इंडस्ट्री के कोहिनूर्स बादशाह, डिवाइन और करण औजला आ रहे हैं स्टेज पर आग लगाने।”
करण के शेख गाने पर कपिल ने ली चुटकी
प्रोमो में कपिल कहते हैं, “करण ने शेख गाने की म्यूजिक वीडियो में रियल टाइगर के साथ काम किया है, आपको डर नहीं लगा?” इसपर करण कहते हैं कि डर लगा पर मैं भागने के लिए तैयार था। इसपर कपिल करण से पूछते हैं- “आपको वैसे सच्ची में लगता है कि आप भाग सकते थे उसके आगे?”
डिवाइन से पूछा मजेदार सवाल
इसके बाद बादशाह कहते हैं मुझे भी डर लगा था वैसे। कपिल बादशाह की चुटकी लेते हुए कहते हैं, “आपके लेग पीस में मीट भी काफी है।” इसके बाद, कपिल डिवाइन के रैप के टाइटल का मजाक उड़ाते हैं। वो डिवाइन से कहते हैं आपने राइटर को तिहाड़ जेल से रखा है?
बादशाह ने बताई फैन की अजीब फरमाइश
कपिल बादशहा से पूछेंगे कि क्या कभी किसी फैन ने अजीब सी जगह पर फोटो की फरमाइश की है? इसपर बादशाह कहते हैं कि सुसू करते हुए। करण औजला बादशाह के जवाब पर ऐसी बात कहते हैं कि सब हंसने लगते हैं।
वहीं, इस बार कपलि शो में आप सुनील ग्रोवर को खली के अवतार में देखेंगे। सुनील ग्रोवर का खली अवतार देख बादशाह अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। वहीं, कपिल के शो में रैप करते भी नजर आएंगे बादशाह, करण औजला और डिवाइन।


