1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप में 28वां मुकाबला इंग्लैंड और ओमान के बीच रात 12ः30 बजे से एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम पहली बार आमने-सामने होंगी। ग्रुप -सी में ओमान को पिछले तीनों मुकाबले में हार मिली है और उसका सफर टी-20 में खत्म हो गया है। वहीं, इंग्लैंड के पास अभी भी मौका है।
इंग्लैंड को मैच जीतना जरूरी
ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाई कर चुकी है। इसकी वजह से टॉप-8 का केवल एक ही स्पोट खाली है। वहीं, स्कॉटलैंड 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड का पिछला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया और उसे ऑस्ट्रेलिया से भी हार का सामना करना पड़ा। इसके कारण टीम 1 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड को स्कॉटलैंड के बराबर अंक करने के लिए अपने दोनों मुकाबले जीतना जरूरी है।
IPL 2024 से फॉर्म में हैं फिल सॉल्ट
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट IPL 2024 से ही फॉर्म में हैं। उन्होंने कोकालता की ओर से 12 मैच में 435 रन बनाए थे। वह इंग्लैंड के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी 23 गेंदों में 37 रन की पारी खेली थीं। वहीं, स्पिनर आदिल रशीद टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। वह 108 मैच में 111 विकेट झटक चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया से हुए मैच मे उन्होंने मैक्सवेल को आउट किया था

ओमान के कप्तान टीम के टॉप स्कोरर
पिछले 3 मुकाबलों के आधार पर ओमान की टीम में अयान खान ने शानदार बल्लेबाजी की है। वे 3 मैचों में 92 रन बना चुके हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 41 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरी ओर मेहरान खान ने 3 मैचों में 6 विकेट लेकर प्रभावित किया है। पिछले रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो टीम के कप्तान अकीब इलियास ने 51 मुकाबलों में 1210 रन बनाए हैं। वह अपनी टीम के टॉप स्कोरर हैं। वहीं, बिलाल खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

पिच रिपोर्ट
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है, खासकर टी-20 फॉर्मेट में बैटर्स को फायदा पहुंचाएगी। जहां खेल आगे बढ़ने पर यह स्पिनरों की भी मदद मिल सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का एवरेज स्कोर यहां 145 से 150 रन के बीच है।
वेदर रिपोर्ट – बारिश की 42 फीसदी आशंका
एंटीगुआ में रात को 42 फीसदी बारिश होने की आशंका है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
ओमान- आकिब इलियास (कप्तान), कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेट कीपर), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह और बिलाल खान।

