Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
एंटरटेनमेंट

'हमारे बारह' ही नहीं, इन 2 फिल्मों को लेकर भी जमकर हो रहा विवाद, 1 तो सुपरस्टार के बेटे की है डेब्यू फिल्म

नई दिल्ली. विवादों में फंसी ‘हमारे बारह’ पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. SC ने बॉम्बे हाई कोर्ट के द्वारा मामले के निपटारे तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी. अनु कपूर अपनी की इस फिल्म को लेकर पहले फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मेकर्स को फिल्म का नाम तक बदलना पड़ा. ट्रेलर रिलीज हुआ तो मामला ऐसा बिगड़ा कि रिलीज के 24 घंटे बाद ही ट्रेलर को हटाना पड़ गया. सिर्फ ‘हमारे बारह’ ही नहीं 2 और ऐसी फिल्में हैं, जिनको लेकर जमकर विवाद हो रहा है. एक तो फिल्म सुपरस्टार के बेटे की डेब्यू फिल्म है.

‘हमारे बारह’ फिल्म पर धर्म विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है और इसकी रिलीज को रोके जाने की मांग हो रही है. इस बीच जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली बेंच से अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ को राहत नहीं मिली है. ये फिल्म कल यानी (14 जून) ही रिलीज होने वाली थी. सिर्फ अनु कपूर की ‘हमारे बारह’ ही नहीं, दो और फिल्में हैं, जिस पर खूब बवाल हो रहा है.

बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में आज फिल्म ‘हमारे बारह’ के खिलाफ दाखिल याचिका पर भी सुनवाई हुई. फिल्म के निर्माता ने दो डायलॉग को हटाने पर सहमति जताई थी, जिसके बाद पिछले दिनों बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी थी. बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. याचिकाकर्ता का आरोप है कि फिल्म भारत में इस्लामिक आस्था और विवाहित मुस्लिम महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक है. जबकि, फिल्म निर्माता का कहना है कि ये जनसंख्या नियंत्रण को लेकर है.

सुप्रीम कोर्ट ने मामले के निपटारे तक लगाई रिलीज पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के द्वारा मामले के निपटारे तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी. साथ ही हाईकोर्ट से अनुरोध करते हुए कहा है कि याचिका को तेजी से निपटाया जाए. याचिकाकर्ता का कहना था कि बाम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका मे CBFC खुद पक्षकार है और उसकी ही कमेटी फिल्म की स्क्रीनिंग कैसे कर सकती है? याचिकाकर्ता का कहना था कि CBFC इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक कमेटी बनाई थी. CBFC की कमेटी ने स्क्रीनिंग के बाद उस फिल्म के टीजर और उससे जुड़े कुछ हिस्सों को हटाने का सुझाव दिया था, जिसको हटा लिया गया था और उसके बाद हाईकोर्ट में इस फिल्म की रिलीज की अनुमति दी थी.

इस फिल्म को लेकर नाराज है जैन संगठन
इसके अलावा दो और फिल्में हैं, जिनको लेकर विवाद चल रहा है. इसमें एक हैं ‘लव की अरेंज मेरिज’, जिसके एक रोमांटिक गाने को लेकर जैन संगठन गुस्से में है. दरअसल, प्रसिद्ध जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर तीर्थ पर फिल्माए रोमांटिक गाने को ‘लव की अरेंज मेरिज’ मूवी से हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के एक एडवोकेट ने विश्व जैन संगठन की शिकायत दर्ज करने वाला है. ये मूवी भी 14 जून को रिलीज होने वाली है. इससे पहले 7 जून 2024 को मूवी निर्माता और इसके सहयोगियों को कानूनी नोटिस भी संस्था की ओर से भेजा गया था. इस बाबत नेशनल कमिशन फॉर माइनॉरिटी को भी 8 जून को शिकायत की गई है.

बजरंग दल का फिल्म ‘महाराज’ को लेकर आरोप
वहीं, तीसरी फिल्म आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ है, जिसका विरोध करते हुए बजरंग दल ने मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक के अलावा अदालत की निगरानी में एक स्पेशल कमिटी के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग करवाने की भी मांग की गई. आरोप है कि फिल्म में हिंदू धार्मिक नेताओं को नेगेटिव लाइट में दिखाया गया है. इसलिए बजरंग दल को लग रहा है कि यह फिल्म ऑडियंस के एक सेक्शन की भावनाओं को आहत कर सकती है. इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी पैदा हो सकती है.

Tags: Aamir khan, Bombay high court, Entertainment news., Supreme Court

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.