10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मैच त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच मैच शुक्रवार को सुबह 6 बजे खेला जाएगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज को चुन सकते हैं।
- रहमानुल्लाह गुरबाज ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेले दो मैचों में 154.45 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक भी जमाए। युगांडा के खिलाफ पहले मैच में 45 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। वहीं अब तक खेले 57 टी-20 मैचों में 1467 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर इब्राहिम जादरान को चुन सकते हैं।
- इब्राहिम जादरान ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेले दो मैचों में 131.03 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं। युगांडा के खिलाफ पहले मैच में 152.17 की स्ट्राइक से 70 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 38 टी-20 मैचों में 109.23 की स्ट्राइक रेट से 988 रन बनाए हैं। 7 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर मोहम्मद नबी, सेसे बाऊ, अजमतुल्लाह उमरजई और असदुल्लाह उमरजई को चुन सकते हैं।
- मोहम्मद नबी ने टी-20 के खेले दो में मैचों में 4.80 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और उन्होंने 2 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 123 मैचों में 138. 12 की स्ट्राइक रेट से 2123 रन बनाए हैं। 6 अर्धशतक जमा चुके हैं। इसके साथ ही 95 विकेट ले चुके हैं।
- सेसे बाऊ ने टी-20 वर्ल्ड के खेले दो मैचों में 105.76 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टी-20 वर्ल्ड कप मैच में पापुआ न्यू गिनी के लिए 50 रन बनाए। वहीं अब तक खेले 54 टी-20 मैचों में 946 रन बनाए हैं। साथ ही 6.49 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 14 विकेट भी लिए हैं।
- अजमतुल्लाह उमरजई ने टी-20 वर्ल्ड कप के दो मैचों में 150 की स्ट्राइकक रेट से बल्लेबाजी की है। वहीं अब तक खेले 38 मैचों में 116.23 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 26 विकेट ले चुके हैं।
- असदुल्ला वाला ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 21 रन बनाए हैं। वहीं 6.33 की इकोनॉमी से 3 विकेट भी लिए। अब तक खेले 61 टी-20 मैच में 117.67 की स्ट्राइक से 1265 रन बनाए हैं। साथ ही 37 विकेट भी लिए हैं।
बॉलर्स
गेंदबाज के तौर पर एली नाओ, चाड सोपर, राशिद खान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी को चुन सकते हैं।
- एली नाओ ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 8.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 16 टी-20 मैचों में 6.15 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 18 विकेट लिए हैं।
- चाड सोपर ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 4.57 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 29 टी-20 मैचों में 6.39 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 34 विकेट लिए हैं।
- राशिद खान ने टी-20 वर्ल्ड खेले 2 मैचों में 8 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 6 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 87 टी-20 मैचों में 6.01 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 144 विकेट लिए हैं।
- नवीन उल हक ने टी-20 वर्ल्ड खेले 2 मैचों में 7 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 39 टी-20 मैचों में 8.06 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 42 विकेट लिए हैं।
- फजलहक फारूकी ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 3.54 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 9 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 36 टी-20 मैचों में 6.56 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 46 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें
फजहल फारुकी टूर्नामेंट के टॉप विकेटटेकर है, उन्हें कप्तान चुन सकते हैं। जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज उपकप्तान बना सकते हैं।

नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

