नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कंपनी ने अपनी मंथली रिपोर्ट में 26 अप्रैल से 25 मई के बीच बैन किए अकाउंट्स की डिटेल दी है।
इलॉन मस्क की कंपनी X कॉर्प ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में 230,892 अकाउंट्स को बैन किया है। इनमें से 2,29,925 अकाउंट्स को बच्चों के यौन शोषण और नॉन-कंसेशुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने के आरोप में बैन किया गया है। वहीं 967 अकाउंट्स को आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में हटाया गया है।
नए IT नियमों, 2021 के मुताबिक अपनी मंथली रिपोर्ट में X ने कहा कि 26 अप्रैल से 25 मई के बीच उसे भारत में X यूजर्स की 17,580 शिकायतें मिलीं। इस दौरान कंपनी ने अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ 76 शिकायतों को भी प्रोसेस किया।
X के पास सबसे ज्यादा शिकायतें बैन हटाने को लेकर आईं
X ने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायतें बैन हटाने (6,881), नफरती व्यवहार (3,763), सेंसटिव अडल्ट कंटेंट (3,205), और दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (2,815) के बारे में थीं। कंपनी ने कहा कि हर शिकायत की अच्छे से जांच-पड़ताल करने बाद हमने इनमें से किसी भी अकाउंट को बहाल नहीं किया।
कंपनी ने पिछले महीने 1.84 लाख अकाउंट्स बैन किए थे
इससे पहले 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच X ने भारत में 1,84,241 अकाउंट्स को बैन किया था। इसमें 1,303 अकाउंट्स आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते बैन किए गए थे। वहीं 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच कुल 213,862 अकाउंट बैन किए थे। इनमें 1,235 ऐसे अकाउंट थे, जिन्हें देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण बंद किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें…
इलॉन मस्क ने X का डोमेन बदलकर x.com किया:पहले यह twitter.com था

इलॉन मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलने के बाद अब उसके डोमेन को भी बदलकर x.com कर दिया है। उन्होंने X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘सभी कोर सिस्टम अब x.com पर हैं।’
24 जुलाई 2023 को मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर X किया था। तब x.com को twitter.com पर रीडायरेक्ट किया गया था, लेकिन अब मेन डोमेन को x.com करने के साथ ही twitter.com को इस पर रीडायरेक्ट कर दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
मस्क पर महिला कर्मचारियों से सेक्शुअल रिलेशन बनाने का आरोप:दावा- बच्चे पैदा करने को कहा, मना करने पर स्पेस-X ने नहीं दी सैलरी

इलॉन मस्क पर स्पेस-X में काम करने वाली महिला कर्मचारियों से सेक्शुअल रिलेशन बनाने का आरोप लगा है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पेस-X और टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने महिला एम्प्लॉईज पर अपने बच्चे पैदा करने का दबाव भी डाला।
इस मामले में तीन महिलाएं सामने आई हैं, जिनमें से दो ने दावा किया है कि इलॉन मस्क और उनके बीच यौन संबंध थे। एक महिला ने बताया कि मस्क ने उससे कई बार अपने बच्चे पैदा करने को लेकर बात की थी। इन महिलाओं में से एक स्पेस-X में इंटर्न थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
