जयपुर. प्रदेशभर में आज मस्लिम समुदाय की ओर से ईद उल अजहा का त्यौहार पूरी अकीदत के साथ मनाया जा रहा है. जयपुर की जामा मस्जिद में सुबह 6.15 पर ईद की नमाज अदा की गई. मुफ्ती सैयद अमजद अली ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई और कहा कि सभी को प्यार मुहब्बत का पैगाम दें. उन्होंने कहा कि अल्लाह की राह में कुर्बानी का बड़ा मुकाम है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों से साफ सफाई की भी की.
राजधानी जयपुर में एक पति की बेरहमी की खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां पति ने मामूली बात पर खफा होकर अपनी पत्नी के सिर में हथौड़े से वारकर उसकी हत्या कर डाली. हत्या की यह वारदात जयपुर के रामनगरिया इलाके में हुई है. रामनगरिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी कृष्ण गोपाल बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात का खुलासा रविवार को हुआ जबकि आरोपी ने हत्या की इस वारदात को 14 दिन पहले ही अंजाम दे दिया था.
कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पारदी गैंग के शक में 20 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. एमपी और राजस्थान की सीमा से सटे इलाकों में यह कार्रवाई की गई है. डूंगररली में ग्रामीणों की सूचना पर एमपी के 20 लोगों को शक के आधार पर पकड़ा गया है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. वहीं संदिग्ध लोगों की सूचना देने की भी अपील की गई है.


