संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्री-परीक्षा 2024 रविवार को दो शिफ्ट में आयोजित की गई। यूपी में 2.17 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी। सामान्य अध्ययन के पेपर में 100 प्रश्न पूछे गए। यह पेपर 200 नंबर का था। इस पेपर में क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थी मेन्स एग्
.
दैनिक भास्कर एप लखनऊ के दो प्रतिष्ठित संस्थानों की मदद से आंसर KEY दे रहा है। इसके जवाब एक्सपर्ट पैनल ने तैयार किए हैं। एग्जाम पेपर 4 सेट में था, जिसमें केवल सवालों के क्रम अलग-अलग थे। यहां सेट-सी के जवाब दिए जा रहे हैं। सही जवाब नीचे हल्के लाल रंग से हाईलाइट किए हैं।





















नोट- ये आंसर KEY फिजिक्स वाला और ध्येय आईएएस लखनऊ से ली गई है। कुछ सवालों पर दोनों के अलग-अलग जवाब हैं। इसलिए हमने दोनों जवाबों को हाईलाइट करने के साथ स्टार (*) भी लगाया है। सवाल नंबर 88 का फिजिक्स वाला ने कोई जवाब नहीं दिया है।
आंसर की पब्लिश करते वक्त पूरी सावधानी बरती गई है। फिर भी प्रतियोगी छात्र अपने स्तर पर इसकी जांच कर लें।