IPO News Updates: इस हफ्ते 11 कंपनियों पर दांव लगाने का मौका निवेशकों के पास रहेगा। कुछ कंपनियों के आईपीओ पहले से खुल गए हैं। तो वहीं कुछ कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते आने वाले दिनों में खुलेंगे। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में –
1- GPES Solar
कंपनी का आईपीओ 14 जून को खुला था। कंपनी का आईपीओ 19 जून को बंद हो रहा है। इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपये से 94 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में कंपनी 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
325% का दमदार रिटर्न, एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो, बढ़ेगा भाव
2- United Cotfab BSE
यह स्टॉक 13 जून को खुला था। यह आईपीओ भी निवेशकों के लिए 19 जून तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट में कंपनी 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपये है। इस स्टॉक का लॉट 2000 शेयरों का है।
3- GEM Enviro IPO
यह आईपीओ निवेशकों के लिए 19 जून को खुलेगा। निवेशक 21 जून तक दांव लगा पाएंगे। ग्रे मार्केट में आईपीओ 40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 71 रुपये से 75 रुपये है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है।
4- DEE Development Engineers IPO
यह आईपीओ भी 19 जून को खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 418 करोड़ रुपये का है। आईपीओ निवेशकों के लिए 21 जून तक खुला रहेगा। बता दें, प्राइस बैंड 193 रुपये से 203 रुपये है। कंपनी ग्रे मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
5- Durlax Top Surface
इस आईपीओ का जीएमपी 17 रुपये है। कंपनी के आईपीओ का साइज 40.80 करोड़ रुपये का है। आईपीओ 19 जून को खुलेगा। निवेशकों के पास 21 जून तक दांव लगाने का मौका रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये से 68 रुपये है।
6- Falcon Technoprojects India
आईपीओ 19 जून से 21 जून तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 13.69 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 92 रुपये है। कंपनी 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है।
7- Aasaan Loans
निवेशक 19 जून से 21 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ग्रे मार्केट में 33 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी 150 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकती है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये है। बता दें, निवेशक 19 जून से दांव लगा पाएंगे।
8- EnNutrica IPO
यह आईपीओ 20 जून को खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ 24 जून को बंद होंगे। ग्रे मार्केट में आईपीओ 27 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने 51 रुपये से 54 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बता दें, 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।
9- Winny Immigration
ग्रे मार्केट में कंपनी 45 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आईपीओ का साइज 9.13 करोड़ रुपये का है। आईपीओ 20 जून को खुलेगा। वहीं, निवेशकों के पास 24 जून तक दांव लगा पाएंगे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये है।
10- Medicamen Organics
इस आईपीओ पर निवेशक 21 जून से दांव लगा पाएंगे। निवेशकों के लिए आईपीओ 25 जून तक खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 32 रुपये से 34 रुपये है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
11 – Stanley IPO
ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ 110 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। आईपीओ 21 जून को खुलेगा। वहीं, 25 जून तक खुला रहेगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 351 रुपये से 369 रुपये है। इस आईपीओ का लॉट साइज 40 शेयरों का है।

