JoSAA Counselling 2024: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी आज सेकेंड मॉक सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगा। काउंसलिंग के पहले दौर का रिजल्ट आज 17 जून जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की स्नातक सीटों और एनआईटी+ प्रणाली के तहत सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे आज इसे josaa.nic.in पर देख सकते हैं। जोसा के तहत दूसरा मॉक आवंटन परिणाम 16 जून (रविवार) तक उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों पर आधारित होगा। दूसरा मॉक अलॉटमेंट परिणाम घोषित होने के बाद चॉइस लॉकिंग शुरू हो जाएगी।
ऐसे चेक करें सेकेंड मॉक सीट एलोकेशन रिजल्ट
सबसे पहले josaa.nic.in पर जाएं
इसके बाद 2nd मॉक सीट अलॉटमेंट पर क्लिक करें
लॉग इन से खोले और अपनी जानकारी सब्मिट रप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आईआईटी-एनआईटी सहित 121 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी है। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि जोसा काउंसिलिंग में आईआईटी-एनआईटी के कॉलेजों एवं ब्रांचेज के स्कोप को समझकर अपनी रुचि अनुसार ही सूची को घटते क्रम में बनाएं ताकि उन्हें किसी भी राउंड में सीट का आवंटन होगा तो वे फ्लॉट एवं स्लाइड के माध्यम से आगे की काउंसिलिंग में अपने कॉलेज एवं ब्रांचेंज को अपग्रेड करवा सकें। सम्पूर्ण काउंसिलिंग प्रक्रिया 5 राउंड में 26 जुलाई तक चलेगी। आगे की डेट्स यहां देख सकते हैंय
जोसा रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि – 18 जून, 2024
जोसा सीट अलॉटमेंट – राउंड 1- 20 जून, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान, दस्तावेज़ अपलोड- 20 जून से 24 जून 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (राउंड 1) – 24 जून, 2024
सीट अलॉटमेंट (राउंड 2) -27 जून, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड- 27 जून से 1 जुलाई, 2024
– सीट वापसी की शुरुआत/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलना- 28 जून से 3 जुलाई, 2024
सीट आवंटन (राउंड 3)- 4 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड – 4 से 8 जुलाई, 2024
सीट वापसी की शुरुआत/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलना – 5 से 9 जुलाई, 2024
सीट आवंटन (राउंड 4) – 10 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड – 10 से 15 जुलाई, 2024
सीट आवंटन (राउंड 5)- 17 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड- 17 से 22 जुलाई, 2024
(NIT+ सिस्टम के लिए) सीट वापस लेने/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलने – 17 से 23 जुलाई, 2024
