नई दिल्ली13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो फिनटेक फर्म पेटीएम का मूवी टिकटिंग सर्विस और इवेंट बिजनेस खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। दोनों कंपनियों ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह बात कंफर्म की है।
जोमैटो ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- हम पेटीएम के मूवीज और टिकटिंग बिजनेस को खरीदने के लिए चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, अभी कोई बाइंडिंग डिसीजन नहीं लिया गया है। इसके लिए बोर्ड की मंजूरी लेनी पड़ेगी। वहीं, पेटीएम ने जोमैटो का नाम लिए बिना कंफर्म किया कि दोनों कंपनियों के बीच बात हो रही है।
₹1500 करोड़ में हो सकती है डील
इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट में खबर आई थी कि पेटीएम के मूवी टिकटिंग सर्विस और इवेंट बिजनेस को जोमैटो खरीदने जा रही है। जोमैटो को इस डील के लिए पेटीएम को 1,500 करोड़ रुपए दे सकती है। हालांकि, एक्सचेंज फाइलिंग में डील के अमाउंट का जिक्र नहीं है।
2017 में शुरू हुआ थी पेटीएम का ऑनलाइन टिकटिंग और इवेंट प्लेटफॉर्म
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 2017 में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर (OML) बैक्ड ऑनलाइन टिकटिंग और इवेंट प्लेटफॉर्म इनसाइडर डॉट इन को ₹35 करोड़ में खरीदा था।
चौथी तिमाही में जोमैटो को 175 करोड़ का मुनाफा
जोमैटो ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 175 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। एक साल पहले की समान तिमाही यानी Q4FY23 में, जोमैटो को 188 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। ये लगातार चौथी तिमाही है जब कंपनी की कमाई हरे निशान यानी मुनाफे में रही।
वहीं, पूरे वित्त वर्ष की बात करें, तो कंपनी ने 2024 में 351 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया। सालभर में कंपनी ने 12,114 करोड़ रेवेन्यू जुटाया। वित्त वर्ष 2023 में जोमैटो 971 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था और रेवेन्यू 7,079 करोड़ रुपए रहा था।

दीपिंदर ने 2008 में बनाई थी फूडीबे, फिर नाम बदल कर जोमैटो किया
- दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने मिलकर साल 2008 में फूडीबे नाम से अपनी फूड डायरेक्टरी वेबसाइट लॉन्च की थी। केवल नौ महीनों में, FoodieBay दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़ी रेस्तरां डायरेक्टरी बन गई।
- दो सक्सेसफुल साल के बाद 2010 में, कंपनी का नाम बदलकर जोमैटो कर दिया गया। दिल्ली-एनसीआर में अपनी सफलता के तुरंत बाद, कंपनी ने पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में ब्रांच फैलाना शुरू कर दिया।
- 2012 तक, जोमैटो ने श्रीलंका, यूएई, कतर, दक्षिण अफ्रीका, यूके और फिलीपींस में अपनी सर्विसेज बढ़ाकर विदेशों में विस्तार करना शुरू कर दिया था। 2013 में न्यूज़ीलैंड, तुर्की और ब्राजील को इस लिस्ट में जोड़ा गया।
- जोमैटो देश का पहला फूडटेक यूनिकॉर्न है। 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा वैल्यू वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है। जोमैटो ने पहली बार फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।
- जोमैटो एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों, रेस्तरां पार्टनर्स और डिलीवरी पार्टनर्स को जोड़ता है। फूड डिलीवरी के अलावा ग्रॉसरी डिलीवरी के लिए जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने अगस्त 2022 में ब्लिंकिट खरीदा था।
