टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी अहम खबर आई हैनहीं पड़ेगी TrueCaller जैसी ऐप्स की जरूरत15 जुलाई से मोबाइल नंबर के साथ नाम भी दिखेगा
नई दिल्ली. मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले और स्पैम कॉल से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब आप आसानी से कॉलर की पहचान कर सकते हैं. दरअसल, टेलीकॉम कंपनियों ने कॉल करने वाले के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखाना शुरू कर दिया है. मुंबई और हरियाणा में टेलीकॉम कंपनियों ने इसका ट्रायल शुरू किया है.
सीएनबीसी के असीम मनचंदा ने बताया कि टेलीकॉम कंपनियों ने मुंबई और हरियाणा में इसका ट्रायल शुरू कर दिया है. दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को इसे 15 जुलाई तक पूरे देश में लागू करने के निर्देश दिए हैं.
कॉल करने वालों की पहचान होगी आसान, #Mobile स्क्रीन पर नंबर के साथ नाम भी दिखेगा#Telecom कंपनियों ने हरियाणा और मुंबई में ट्रायल शुरू किया , जानिए पूरी डिटेल्स @aseemmanchanda से pic.twitter.com/cmdmUuUzNu
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) June 14, 2024

