Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
स्पोर्ट्स

इंग्लैंड ने नामीबिया को 41 रन से हराया: सुपर-8 में पहुंची, हैरी ब्रूक ने 20 बॉल में 47 रन की पारी खेली, जॉर्डन-आर्चर को 1-1 विकेट

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Harry Brook | T20 World Cup 2024 ENG VS NAM Match Report Analysis; Jos Buttler | Jonny Bairstow | Moeen Ali | Liam Livingstone

एंटीगुआ1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 20 बॉल पर नाबाद 47 रन की अहम पारी खेली। - Dainik Bhaskar

हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 20 बॉल पर नाबाद 47 रन की अहम पारी खेली।

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम ने शनिवार रात वर्षा से प्रभावित मुकाबले में नामीबिया को 41 रन से हराया। अब इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड मैच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़गा। इंग्लिश टीम चाहेगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी के आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को मात दे दे।

3 घंटे देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में इंग्लिश टीम को किस्मत, मौसम और पिच का साथ मिला। एंटीगुआ में रुक-रुककर बारिश होती रही और ओवर्स में कटौती करनी पड़ी।

नामीबिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बनाए, लेकिन DLS (डकवर्थ लुईस स्टर्न) मैथड के तहत टारगेट 122 से बढ़ाकर 127 कर दिया गया।जवाबी पारी में नामीबिया की शुरुआत धीमी रही और टीम तय 10 ओवर में 3 विकेट पर 84 रन ही बना सकी। हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 20 बॉल पर नाबाद 47 रन की अहम पारी खेली। आगे मैच रिपोर्ट और एनालिसिस…

इंग्लैंड-नामीबिया मैच का स्कोरबोर्ड

​​​प्लेयर्स परफॉर्मेंस : हैरी ब्रूक टॉप स्कोरर, आर्चर-जॉर्डन को एक-एक विकेट
इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 20 बॉल पर 47 रन की पारी खेली, जबकि लियाम लिविंगस्टोन 4 बॉल पर 13 रन पर नाबाद लौटे। मोइन अली ने 6 बॉल पर 16 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो 31 और फिल सॉल्ट 11 रन का योगदान दिया। जोस बटलर खाता नहीं खोल सके। रूबेन ट्रम्पेलमैन को 2 विकेट मिले। एक विकेट डेविड विसे के हिस्से आया।नामीबिया की ओर से माइकल वान लिंगेन ने 33 रन बनाए, जबकि डेविड विसे ने 27 रन की पारी खेली। निको डेविन 16 बॉल पर 18 रन बनाकर रिटायरआउट हुए। जोफ्रा ऑर्चर और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला।ग्राफिक्स में जीत के हीरो

नामीबिया की हार के 3 कारण

  • पावरप्ले के बाद दबाव नहीं बना सके गेंदबाज नामीबिया के तेज गेंदबाजों ने पावरप्ले में इंग्लैंड को 2 झटके दे दिए थे। जोस बटलर और फिल सॉल्ट आउट हो गए थे और पावरप्ले के 3 ओवर में इंग्लिश टीम का स्कोर महज 18 रन था, लेकिन नामीबियाई गेंदबाज पावरप्ले के बाद दबाव कायम नहीं रख सके और इंग्लिश टीम संभलने में कामयाब हो गई।
  • आखिरी ओवर्स में अनुभव की कमी, 2 ओवर में 40 रन दिए नामीबिया के गेंदबाजों में अनुभव की कमी दिखी। बीच के गेंदबाज फील्ड के अनुरूप गेंदबाजी नहीं कर सके और रन गंवाते चले गए। टीम ने आखिरी 2 ओवर में 40 रन खर्च कर दिए। इस तरह इंग्लैंड 122 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हो गई।
  • किस्मत का साथ नहीं मिला मैच के दौरान नामीबियाई टीम को किस्मत का साथ नहीं मिला, क्योंकि इंग्लिश पारी के 8वें ओवर के बाद बारिश आ गई और DSL मैथड के कारण टारगेट 122 रन से बढ़कर 127 कर दिया गया।
  • रन चेज में धीमी शुरुआत, पावरप्ले में 18 रन ही बनाए 127 रन का टारगेट चेज कर रही नामीबिया की शुरुआत धीमी रही। टीम के ओपनर्स पावरप्ले के 3 ओवर में महज 18 रन ही बना सके, जो काफी नहीं था।

ग्राफिक्स में पावरप्ले में कॉन्टेस्ट

2 सवाल से समझिए ग्रुप-8 के समीकरण…

1. क्या नामीबिया सुपर-8 की रेस से बाहर हो गया है?
हां, नामीबिया सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है, क्योंकि टीम अपने 4 मैचों में एक जीत ही हासिल कर सकी है। ऐसे में टीम के पास महज 2 अंक हैं। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के पास नामीबिया से ज्यादा अंक हैं।

2. क्या इंग्लैंड जीत से सुपर-8 में पहुंच गई है?
अभी नहीं, लेकिन इंग्लिश टीम ने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। अभी टीम 4 में से 2 जीत के साथ 5 अंक ही हासिल कर सकी है, इतने ही अंक स्कॉटलैंड के भी हैं, लेकिन इंग्लैंड का रन रेट बेहतर है। इसके बावजूद इंग्लिश टीम को सुपर-8 में पहुंचने के लिए ग्रुप-बी के आखिरी लीग मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा, क्योंकि स्कॉटलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर सुपर-8 में पहुंच सकती है। ऐसे में इंग्लिश टीम अपने राइवल ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट करेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.